Advertisment

Korba Teacher Rishwat: कोरबा में 2 लाख रुपए की घूस लेते शिक्षक गिरफ्तार, ट्रांसफर करने मांगी थी घूस, ACB ने की कार्रवाई

Korba Teacher Rishwat: कोरबा में 2 लाख रुपए की घूस लेते शिक्षक गिरफ्तार, ट्रांसफर करने मांगी थी घूस, ACB ने की कार्रवाई korba-teacher-Reshwat-arrest-vinod-sande-2-lakh-acb-raid CG Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Korba Teacher Reshwat

Korba Teacher Reshwat

Korba Teacher Rishwat: छत्तीसगढ़ के कोरबा से रिश्वत लेने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने ट्रांसफर करने के एवज में घूस मांगी थी। घूसखोर शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिला अध्यक्ष है। इस कार्रवाई को बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने अंजाम दिया।

Advertisment

शिक्षक ने ट्रांसफर का झांसा देकर मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई 2025 को प्राथमिक शाला केसला, जिला कोरबा के प्रधान पाठक रामायण पटेल ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी उसी स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ है। शिकायत में पटेल ने बताया कि माध्यमिक शाला बेला, जिला कोरबा में पदक्ष शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल ओमपुर में होने की संभावना जताई और कहा कि उसका परिचय डीईओ और बीईओ से है। वह ट्रांसफर को रुकवा सकता है, लेकिन इसके लिए 2 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

[caption id="attachment_860080" align="alignnone" width="856"]publive-image कोरबा में शिक्षक को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB टीम ने दबोचा।[/caption]

बिलासपुर ACB ने की कार्रवाई

इसके बाद प्रार्थी रामायण पटेल ने इसकी शिकात बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को की। जिसमें बताया गया कि वह आरोपी शिक्षक विनोद कुमार को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता है। इसके बाद एसीबी ने जांच में शिकायत को सही पाया।

Advertisment

जिस के बाद ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी विनोद कुमार को प्रार्थी से 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई प्रार्थी रामायण पटेल के निवास कोरबा निहारिका पर हुई। मामले में खास बात यह रही कि आरोपी रिश्वतखोर शिक्षक घूस लेने शिकायतकर्ता के घर ही पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: CG High Court: पारिवारिक विवाद में हाईकोर्ट का अहम फैसला, बिना प्रमाण पति पर नपुंसकता का आरोप मानसिक क्रूरता, तलाक मंजूर

एसीबी टीम ने आरोपी शिक्षक विनोद कुमार से रिश्वत की रकम जब्त की और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG NHM Employees Protest: विधानसभा घेराव के लिए निकले एनएचएम कर्मचारी, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

Korba bribe teacher Vinod Sande arrest Samagra Shikshak Federation corruption ACB Korba action bribe in exchange of transfer Chhattisgarh teacher scam Korba Teacher Rishwat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें