Advertisment

कोरबा में डकैती: किसान के घर हथियारबंद डकैतों ने की वारदात, 11 लोगों को बनाया बंधक, पूछा- सौम्या का पैसा कहां रखा है

Korba Dacoity Case: किसान के घर हथियारबंद डकैतों ने की वारदात, 11 लोगों को बनाया बंधक, पूछा- सौम्या का पैसा कहां रखा है korba saumya chaurasia connection dacoity case hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Korba Dacoity Case

Korba Dacoity Case

हाइलाइट्स

  • किसान के घर डकैतों का हमला
  • सौम्या चौरसिया के पैसे पूछे
  • तीन दिन बाद भी आरोपी फरार
Advertisment

Korba Dacoity Case: छत्तीसगढ़ की सस्पेंड प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कोरबा के बालको नगर थाना क्षेत्र के तराईडांड गांव में मंगलवार देर रात हथियारबंद 15 से अधिक डकैतों ने किसान शत्रुघन दास के घर पर धावा बोल दिया। डकैतों ने घर के 11 सदस्यों को बंधक बनाया और लगभग साढ़े 5 लाख रुपए के जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए।

वारदात के दौरान डकैत पीड़ित किसान से बार-बार पूछ रहे थे कि सौम्या का 20–25 लाख कहां छिपाया है ? इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, जबकि आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

[caption id="attachment_931027" align="alignnone" width="888"]publive-image डकैती के बाद किसान के घर में बिखरा पड़ा सामान।[/caption]

Advertisment

डकैती में चौंकाने वाला खुलासा

पीड़ित किसान शत्रुघन दास के घर हुई डकैती के मामले में एक रोचक तथ्य सामने आया है। शत्रुघन दास की बेटी बबीता दास निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है। दुर्ग में दोनों ने साथ पढ़ी थीं। कांग्रेस सरकार में जब सौम्या ज्वॉइंट कलेक्टर के रूप में सीएम ऑफिस में उप सचिव थीं, तब बबीता कुछ समय उनके घर पर भी रही थी। कोयला घोटाले में सौम्या की गिरफ्तारी के बाद बबीता घर लौट गई थी और शादी कर ली थी।

किसान से डकैतों ने पूछा-सौम्या का 20–25 लाख कहां छिपाया

मंगलवार 11 नवंबर की रात शत्रुघन दास के घर पर 15 से अधिक हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया। इस दौरान वे साढ़े 5 लाख के जेवर और नकद लेकर भाग गए। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। वहीं बुधवार 12 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच गुरुवार को पीड़ित किसान शत्रुघन दास ने बयान में कई और तथ्यों का खुलासा किया। उनका कहना है कि डकैतों ने हथियारों की नोंक पर उनसे पूछा ‘सौम्या का 20–25 लाख रखा कहां पर छिपाया है ?’

[caption id="attachment_931030" align="alignnone" width="863"]publive-image किसान शत्रुघन दास के घर डकैती के बाद पुलिस बयान दर्ज करते हुए।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Cabinet Decisions: धान खरीदी के लिए विपणन संघ को देंगे 11,200 करोड़ अतिरिक्त,लीज पर दिया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

तीन दिन बाद पुलिस के हाथ खाली

मामले में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और पूछताछ जारी है। फिलहाल घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपियों की कोई भी सबूत हाथ नहीं लगी है।

ये भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत: पाइप शिफ्टिंग के दौरान आग में झुलसा, सुरक्षा में चूक, प्रबंधन पर FIR

Advertisment
Saumya Chaurasia korba crime news Korba Dacoity Tarai Dand village Chhattisgarh Dacoity Balco Nagar Police Shatrughan Das Case Saumya Chaurasia News Chhattisgarh Crime Updates Korba FIR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें