Advertisment

Korba News: सहेली के बॉयफ्रेंड से हुआ प्यार, मोहब्बत में मिली हार तो फांसी लगाकर दे दी जान

author-image
Bansal news
Korba News: सहेली के बॉयफ्रेंड से हुआ प्यार, मोहब्बत में मिली हार तो फांसी लगाकर दे दी जान

हाइलाइट्स

  • नाबालिग को सहेली के बॉयफ्रेंड से हुआ प्यार

  • किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • शादी पार्टी में वेटर का काम करती थी किशोरी

Advertisment

Korba News: कोरबा में एक 17 साल की लड़की को अपनी सहेली के ही बॉयफ्रेंड से प्यार हो गया. प्यार इस हद तक बढ़ गया कि लड़की और उसके सहेली के बीच लड़के को लेकर कई दफा लड़ाई भी हुई.

यह भी पढ़ें:Car Fire in Bhopal: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कार जलकर खाक, इस हालत में कार सवार 

जब किशोरी को लगा कि उसे उसका प्यार नहीं मिलेगा तो इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अब इश्क में मिली हार की इस कहानी की चर्चा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

   सहेली ने घर आकर दी थी धमकी

मृतिका के पिता चंद्रिका प्रसाद पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान बात सामने आई है कि प्रेम-प्रसंग के चलते सुमित्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है.

publive-image

सुमित्रा का सहेली के बॉयफ्रेंड के साथ अफेयर था. इसी बात को लेकर सहेली से उसका विवाद चल रहा था. उसकी सहेली ने घर आकर धमकी भी दी थी कि  बेटी को संभाल लो.

लालघाट क्षेत्र (korba News) में रहने वाली  17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतिका सुमित्रा पांडेय शादी-पार्टी में वेटर का काम करती थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह वह वेतन लेने के नाम पर घर से निकली और अपनी सहेली के घर चली गई.

Advertisment

   घर के कमरे में लगाई फांसी

जब पिता खोजबीन करते हुए उसकी सहेली के घर पहुंचे. तो सुमित्रा ने घर आने से इंकार कर दिया. हालांकि, जिद करने पर जब वह घर पहुंची तब खुद को कमरे में बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद फांसी के फंदे में झूल गई. घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

chhattisgarh news CG news korba news girl sucide in korba minor suicide news
Advertisment
चैनल से जुड़ें