/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/car-chalak-se-badsaluki.jpg)
कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के रामपुर में एक युवक द्वारा रंगदारी की जा रही थी। युवक अपनी दबंगई दिखाते हुए कोरबा – बालको मार्ग पर एक कार सवार को रोक कर पैसे मांगने लगता है। जब कार चालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवक ने बदसलूकी करना शुरु कर दिया।
बता दें कि उस कार में महिलाएं भी बैठी थी। जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। तो उसकी कार में सवार लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना को लोगों ने अपने मोबाईल कैद कर लिया । जिसका वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दीपका थाना में जमकर हुआ हंगामा, परिजनों का पुलिस पर कार्रवार्ई न करने का आरोप
कोरबा जिले के दीपका थाने में महिला और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने परिवार के लोगों से बदत्तामीजी की साथ ही पुलिस शिकायत के मामले में कार्रवार्ई करने से पुलिस बच रही है।
दरअसल, परिवार में हुए घरेलू विवाद में बेटे-बहू ने मारपीट और चाकू से हमले करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसी वजह से महिला अपनी मां को लेकर पुलिस थाने पहुंच गई।
यह घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चलता रहा। वहीं पुलिस ने मामले पर कहा है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो चुकी है अब मामले में आगामी कार्रवार्ई की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें