कोरबा। जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के बीच कुर्सी की लड़ाई का मामला सामने आया है। विभाग द्वारा स्कूल में एक प्रधान पाठक की पदस्थापना की गई है, लेकिन पुराने प्रभारी हेड मास्टर अपना पद नहीं छोड़ना चहते हैं। जिससे स्कूल का कामकाज प्रभावित हो गया है।
बता दें कि ये मामला कोरबा ब्लॉक के भटगांव में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। यहां पदस्थ शिक्षकों के कारनामों के कारण यह विद्यालय बीते कुछ माह से चर्चा में बना हुआ है।
अपनी मर्जी से कम कर रहे शिक्षक
बताया जा रहा है कि शिक्षकों के बीच सही तालमेल नहीं हो पा रहा है। सभी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। चौकाने वाली बात यह है कि अब दो शिक्षकों के बीच प्रधान पाठक की कुर्सी के लिए घमासान मचा हुआ है।
दरअसल 6 माह पहले रूपनारायण पटेल को विभाग द्वारा प्रमोशन कर हेड मास्टर बनाकर यहां भेजा गया था। उस दौरान नोहर प्रसाद चंद्रा प्रभारी हेड मास्टर का प्रभार संभाल रहे थे।
कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह
नए हेड मास्टर के आने के बाद भी नोहर प्रसाद चंद्रा का कुर्सी से मोह समाप्त नहीं हो रहा है। यही वजह है विभाग के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए नोहर प्रसाद ने महीनों बाद भी नए हेड मास्टर रूपनारायण पटेल को प्रभार नहीं सौंपा है।
कुर्सी की इस लड़ाई के कारण शिक्षकों के बीच सही तालमेल नहीं हो पा रहा है, तो वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा प्रभावित पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:
Business Ideas: त्योहार के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई
Luck Shots Series: Watcho Exclusives ने अविस्मरणीय रोलर कोस्टर की सीरीज का किया अनावरण, जानिए खबर
Chhath Puja 2023: इन दिन से शुरू होगा छठ महापर्व, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Chhattisgarh News, Government School Bhatgaon, headmaster ki kursi par bahs, Korba News, Chhattisgarh News in hindi Bansal News