Advertisment

Indian Railway: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट

कोरबा। त्यौहारी सीजन में घर जाने के लिए स्‍टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढने लगी है, वहीं ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच फुल हो चुके हैं।

author-image
Bansal News
Indian Railway: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट

कोरबा। Indian Railway: त्यौहारी सीजन में घर जाने के लिए स्‍टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढने लगी है, वहीं ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच फुल हो चुके हैं।

Advertisment

दीवाली और छठ महापर्व पर घर जाने के लिए लोग वेटिंग सूची में टिकट कर रहे हैं, लेकिन वेटिंग सूची 200 के पार हो चुकी है, जिसे अब लोगों की उम्‍मीदें तत्काल टिकट पर टिकी हुई हैं।

बता दें कि इस साल 12 नवंबर को दीवाली है और ठीक छह दिन बाद 19 नवंबर को छठ पर्व मनाया जाएगा। जिसे लोग आने परिवार के साथ बड़े उत्‍साह के साथ मनानो की तैयारी में हैं।

जिन्होंने अपने परिवार के साथ दिवाली और छठ पर्व मनाने का पहले से निर्णय ले लिया था, उनका टिकट काफी पहले ही कंफर्म हो चुका है, लेकिन त्‍यौहर के जनदीक निर्णय लेने वालों की मुश्‍किले बढ़ गई है और उन्‍हे अब कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। साथ ही वेटिंग सूची बड़ती जा रही है।

Advertisment

 टिकट के लिए करे रहे कड़ी मशक्‍कत

जिले की सार्वजनिक और निजी कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों अब अपने घर जाने के लिए कंफर्म टिकट लेने कि लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड रही हैं। टिकट काउंटर पर भी यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं है

बता दे कि सबसे अधिक बिहार, कोलकाता, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात को जाने वाली ट्रेनों भीड़ है। वहीं बिहार की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों की वेटिंग लिस्‍ट 200 के पार पहुंच चुकी है।

ट्रैनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेने लेट चल रहीं हैं। ट्रैनों की इस लेट लतीफी से यात्री बेहद परेशान हैं। कोरबा से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और हसदेव एक्सप्रेस के सयम में भी कोई सुधार नहीं किया गया, जिसे राजाना सौकड़ों लोगों को कई परे‍शानिया हों रही हैं।

Advertisment

इन ट्रेनों में है सबसे अधिक भीड़

बता दें कि छठ बिहार का सबसे बड़ा त्‍यौहर है और ऐसे में देश के कौने-कौने में काम कर रहे बिकार के लोग वापस अपने घर जाने की होड में है, जिससे इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्‍ट बड़ती जा रही है।

हावड़ा मेल, शालीमार सुपरफास्ट, साउथ बिहार एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, आजाद हिंद सुपरफास्ट, सारनाथ एक्सप्रेस समेत अलावा  दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,  कोठी एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  

Diwali Special Recipe:  दिवाली की तैयारियों में बिजी हैं, तो झटपट से बनाएं दही वड़ा, ये रही बनाने की विधि

Advertisment

Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व

Diwali Health Tips: दिवाली के दौरान अगर रहना है फिट एंड फाइन, तो रखें इन 4 बातों का विशेष ध्यान

UPPSC RO-ARO Recruitment: यूपी में इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आई सामने, जल्द करें आवेदन

Chhattisgarh News, Indian Railways, Confirmed Ticket, Korba News, Diwali 2023

chhattisgarh news korba news Indian Railways diwali 2023 Confirmed Ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें