Advertisment

Chhattisgarh News: न्यूज एंकर सलमा केस में पुलिस को मिली बड़ी सलफता, पढ़ें पूरी खबर

जिले में न्यूज एंकर सलमा का कंकाल निकालने नेशनल हाईवे सड़क की खुदाई शुरू हो गई है। 280 वर्गमीटर क्षेत्र खुदाई की जाएगी।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: न्यूज एंकर सलमा केस में पुलिस को मिली बड़ी सलफता, पढ़ें पूरी खबर

कोरबा। न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का कंकाल खुदाई के दौरान पुलिस को मिल चुका है। पुलिस कई दिनों इस केस में कंकाल की खोज में जुटी थी। पिछले दिनों भी पुलिस के द्वारा खुदाई की थी। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। आरोपी मधुर साहू की निशानदेही पर टीम ने खुदाई की थी। आरोपी ने पांच साल पहले सलमा का शव नेशनल हाईवे के नीचे दफनाया था।

Advertisment

कोरबा में न्यूज एंकर सलमा का कंकाल निकालने नेशनल हाईवे सड़क की खुदाई शुरू की गई थी। कोहड़िया के समीप फोरलेन सड़क के बीचोबीच करीब 280 वर्गमीटर क्षेत्र खुदाई की गई थी। बता दें कि दो जेसीबी के जरिए खुदाई की जा रही थी।

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई में शामिल

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा की जा रही है कार्रवाई। आपको बता दें कि 5 साल पहले कुसमुंडा में रहने वाली न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना को उसके ही प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मौत के घाट उतार दिया था।

दृश्यम फिल्म की तर्ज पर बनाई योजना

आरोपी ने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर निर्माणाधीन सड़क के नीचे शव दफनाया था। पांच साल बाद मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा हुआ। जिसमें आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ माह पहले ही सड़क के किनारे खुदाई की मगर पुलिस को शव से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला। अब कोर्ट की अनुमति के बाद अब पुलिस नेशनल हाईवे की सड़क की कटिंग शुरू कर दी है।

Advertisment

मधुर साहू के पार्टनर ने खोला राज

दरअसल सालों का समय बीत जाने पर भी सलमा का किसी को कुछ पता नहीं था कि सलमा अचानक कहा गायब हो गई। इस मामले में एक दिन मधुर साहू के राजदार ने नशे की हालत में पूरा वाकया मधुर के पार्टनर को सुना दिया। बता दें की मधुर और उसके पार्टनर का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

सलमा के नाम बैंक में मिला लोन

इसके बाद में इस मामले में मधुर के पार्टनर ने पुलिस में जाकर सलमा केस की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अफसर ने बताय है कि एक बैंक से भी सलमा का लोन लेने की जानकारी मिली है। साथ लोन की किस्त भी जमा होने का पता पुलिस को चला है।

पुलिस ने दी जानकारी

आरोपी मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। आरोपी मधुर ने बताया कि पैसों के लेनदेन और चरित्र शंका में एंकर की हत्या की गई। आरोपी के पास से हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किया गया है। इसकी जांच में कुछ ऑडियो क्लिप के बारे में पता चला। जिस वाहन का इस्तेमाल लाश को दफनाने में किया गया था, उसे भी जब्त किया जा चुका है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल ने बदली चाल, 20 दिन में ये राशियां होंगी मालामाल

CAT Exam 2023: 26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, जानें कब जारी होगें परिणाम

Porsche: पॉर्शे को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा

Advertisment

Chanakya Niti: ऐसे घरों में कभी नहीं टिकती हैं लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है अशांति

MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korba news कोरबा न्यूज़ news anchor salma salma case korba न्यूज एंकर सलमा सलमा केस कोरबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें