/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/korba-hathi-news.jpg)
कोरबा। Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 30 से अधिक हाथियों का CG News दल आने से रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार करीब 40 हा​थियों का दल जंगल पहुंचा हैं, जो बालको (Balko)और पसरखेत (pasarkhet) रेंज में घूम रहे हैं।
Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन
हाथियों के (CG News) इस दल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। Korba News: ग्रामीणों द्वारा इन हाथियों को परेशान न किया जाए इसे लेकर भी वन विभाग ग्रामीणों को हिदायद दे रहा है। ये हाथी रिहायशी इलाकों में घुसने लगे हैं। हालांकि वन विभाग इन पर निगरानी बनाए है। ताकि लोगों को ये हाथी कुछ नुकसान न पहुंचा सकें।
कोरबा वन मंडल क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि हा​थी का ये मूवमेंट होता है, जब ये एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। लेकिन जब ग्रामीणों द्वारा इन्हें छेड़ा जाता तो ये लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं।
आज का मुद्दा: MP में भी कर्नाटक फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस! चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें