Advertisment

Korba News: खदान में कोयला चोरी करने गए पांच में से 3 मलबे में दबे, मौत, दो लोग घायल

Korba News: खदान में कोयला चोरी करने गए पांच लोगों में से 3 की मलबे में दबने से मौत, दो घायल, एसडीआरएफ की टीम कर रही रेस्‍क्‍यू

author-image
Sanjeet Kumar
Korba News: खदान में कोयला चोरी करने गए पांच में से 3 मलबे में दबे, मौत, दो लोग घायल

   हाइलाइट्स 

  • दीपका कोयला खदान में हुआ हादसा
  • दो घायलों का अस्‍पताल में इलाज जारी 
  • एसडीआरएफ की टीम कर रही रेस्‍क्‍यू 
Advertisment

कोरबा। Korba News: कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग बच गए हैं।

बताया जा रहा है कि ये लोग कोयला खदान में कोयला चोरी करने के लिए गए थे। तभी गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे कोयला चोरी करते समय यह हादसा हुआ।

शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना हरदीबाजार थाना इलाके की है।

Advertisment

बता दें कि घटना हरदीबाजार थाना अंतर्गत दीपका खदान (Korba News) के सुवाभोडी गांव की है जहां खदान से लगे बम्हनी कोना निवासी

पांच युवक साइकिल से कोयला लेने दोपहर 3 बजे गए हुए थे। प्रदीप कमारों 18 वर्षीय ,लक्ष्मण ओढ़े 17 वर्षीय ,सत्रुधन कश्यप 27 वर्षीय एक खदान गए

और कोयला चोरी कर रहे थे। इस दौरान अचानक से मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिरा गया।

Advertisment

दो व्यक्ति अमित सरूता 17 वर्षीय और लक्ष्मण मरकाम काे कमर में चोट आई है। दोनों किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

इसके बाद इलाके में हड़कप मच गया। घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में भर्ती किया गया जहां इलाज जारी है। वहीं तीन लोग मलबे में दबे हुए हैं।

संबंधित खबर:Bhilai News: भिलाई स्‍टील प्‍लांट में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा, तार में अचानक करंट प्रवाहित होने से तीन कर्मचारी झुलसे

Advertisment

   रेस्‍क्‍यू टीम कर रही प्रयास 

इस हादसे (Korba News) की सूचना हरदीबाजार थाने में दी गई। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई।

सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और एसईसीएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्‍क्‍यू शुरू किया है। तीन लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी मौत हो जाने की खबर है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें