Korba Nagariya Nikay Election Result: कोरबा नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, और इस बार बीजेपी ने जोरदार जीत दर्ज की है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देव राजपूत ने कांग्रेस की उषा तिवारी को 52,000 वोटों के भारी अंतर से हराया है। यह जीत बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि कोरबा नगर निगम में कांग्रेस का पिछले कुछ वर्षों से दबदबा था।
मतदान का बना नया रिकॉर्ड
11 फरवरी को हुए मतदान में 61.26% मतदान हुआ था, जबकि नगर पंचायत छुरीकला ने 84.94% मतदान के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई, जिसमें बीजेपी ने 67 वार्डों में से 52 पर जीत हासिल की। कांग्रेस सिर्फ 7 वार्डों में ही आगे रह सकी, जबकि 11 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई।
नाकाम रही कांग्रेस
इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी ने संजू राजपूत को उम्मीदवार बनाया था, जो पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करती रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने उषा तिवारी को मैदान में उतारा था, जो पहले भी पार्षद रह चुकी हैं। हालांकि, कांग्रेस इस बार अपना दबदबा बनाए रखने में नाकाम रही।
बीजेपी ने लहराया अपना परचम
कोरबा नगर निगम में बीजेपी की जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। बीजेपी ने न केवल महापौर पद पर जीत हासिल की, बल्कि अधिकांश वार्डों में भी अपना परचम लहराया। दीपका और कटघोरा जैसे क्षेत्रों में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बीजेपी ने कोरबा में पकड़ की मजबूत
कोरबा के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद (कांग्रेस) के कार्यकाल के बाद यह चुनाव बेहद अहम था। इस जीत के साथ बीजेपी ने कोरबा में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। यह चुनाव स्थानीय मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सड़क और नाली की समस्याओं पर केंद्रित था, और बीजेपी ने इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया।
अब बीजेपी की संजू राजपूत कोरबा की नई महापौर होंगी, और उनके सामने शहर के विकास की चुनौतियों को पूरा करने का बड़ा काम होगा। कांग्रेस को इस हार से सबक लेने की जरूरत है, क्योंकि अगले चुनाव में उन्हें फिर से मैदान में उतरना होगा।