Korba Jail Break News: कोरबा जिले के जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 विचाराधीन कैदी (Undertrial Prisoners) जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। यह आरोपी पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत जेल में बंद थे और उनकी योजना गाय के कफन-दफन (Cow Burial) के नाम पर जेल के पिछवाड़े तक पहुंचने की थी। इस घटना ने जेल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था (Security and Surveillance) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैदियों ने गाय के कफन-दफन के बहाने दीवार तक पहुंचने की बनाई योजना
मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों आरोपी गाय के कफन-दफन के बहाने जेल की पिछली दीवार के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जेल प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए इस इलाके में जाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद, इन चारों ने अपनी योजना के तहत 25 फीट ऊंची दीवार फांद दी और फरार हो गए। इस पूरी घटना का नजारा जेल के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गया, जो अब जांच का प्रमुख हिस्सा बन चुका है।
जेल की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस जेल ब्रेक (Korba Jail Break) के बाद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल के उच्च अधिकारियों और प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे इन कैदियों को इतनी ऊंची दीवार फांदने का मौका मिला और जेल की निगरानी तंत्र (Surveillance System) क्यों विफल रहा। घटना के समय जेल परिसर की लाइटें भी बंद थीं, जिससे आरोपियों को फरार होने में मदद मिली।
फरार आरोपियों की तलाश में जारी है व्यापक अभियान
जेल से फरार हुए आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस (Police) और जेल प्रशासन ने सक्रिय रूप से जांच शुरू कर दी है। पूरे जिले में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है और सभी थानों (Police Stations) तथा चेक पोस्टों पर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है। इसके अलावा, फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Raipur Cyclists: रायपुर के दो साइकिलिस्ट ने दुनिया की सबसे ऊंची Umling La पर फहराया तिरंगा, जानिए कैसा रहा उनका सफर?
जेल प्रबंधन की लापरवाही से जुड़े गंभीर सवाल
इस घटना (Korba Jail Break) ने जेल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही (Negligence) को उजागर किया है। सवाल यह उठता है कि जेल के अधिकारियों ने इन आरोपियों को गाय के कफन-दफन के बहाने दीवार तक कैसे पहुंचने दिया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था कैसे इतनी कमजोर थी कि चार विचाराधीन कैदी इतनी आसानी से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: CG High Court: प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त अनुमति दी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।