कोरबा के नाइटक्लब के बाहर, हल्की बारिश के बीच, पुलिसकर्मी को नियम कायदे समझा रही इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… यहां पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया…. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की… पहले पक्ष में नशे में डूबी एक लड़की और लड़का था.. जिसे युवती अपना पति बता रही थी.. वहीं दूसरे पक्ष में दो भाई थे.. जो कार से नाइट क्लब में पहुंचे थे.. पब से निकलने के बाद चारों नशे में थे… दोनों का पुलिस से बहस करते वीडियो वायरल हो रहा है..