हाइलाइट्स
-
फूड प्वाइजनिंग के चलते दो बच्चों की मौत
-
4 साल की बहन और 6 साल के भाई की मौत
-
5 अन्य लोग बीमार, पड़ोस में रहते हैं 2 बच्चे
Korba: कोरबा में दिल दहला देने वाला सामने आया है. जहां फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मोैत हो गई है. जिसमें एक 4 साल की बहन और 6 साल का भाई शामिल है. तो वहीं 5 अन्य लोग बीमार हैं. इसमें से 3 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि 2 बच्चे पड़ोस में रहने वाले भाइयों के हैं. सभी बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया है.
पड़ोस के बच्चों ने भी किया नाश्ता
बताया जा रहा है कि उरगा क्षेत्र के गिधौरी गांव में श्रवण कुमार और उनके परिवार के लोगों ने नाश्ते में रोटी खाने के साथ ही चाय पी रहे थे. श्रवण, उनकी पत्नी राजकुमारी, उनके दो बेटे और बेटी और पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बच्चे भी साथ में नाश्ता कर रहे थे. नाश्ता करने के बाद श्रवण के बेटे-बेटी बाहर खेलने चले गए. फिर कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा. बच्चे जल्दी से घर पहुंचे और माता-पिता को तबीयत के बारे में बताया. तभी देखते-देखते सभी की तबीयत खराब होने लगी.
सभी की हालत स्थिर
परिजनों ने तुरंत 112 डायल को फोन कर सूचना दी. इसके बाद अस्पताल जाने के दौरान श्रवण कुमार की बेटी अमृता कंवर (4) ने दम तोड़ दिया. फिर बाद में बेटे अनंत की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल श्रवण, उसकी पत्नी, उसके एक और बेटे देवव्रत कुमार, भाई के बच्चे सेमकरण और तेजस्वनी का इलाज जारी है. जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जीएस कंवर ने कहा कि सभी का इलाज फौरन शुरू कर दिया गया. लोगों की हालत स्थिर है.
सांसद ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल-चाल
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत फूड प्वाइजनिंग के शिकार परिवार से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने सभी का लोगों का हाल जाना और बच्चों की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज प्रदान करने की बात कही.
यह भी पढें: Chhattisgarh News: बीजेपी नेता बिरझू तारम हत्याकांड की जांच करेगी NIA, जानें क्या है पूरा मामला?