Korba CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इन हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया और फिर गांव में प्रवेश कर गए। ग्रामीणों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद, ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ NH-130B पर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
एक साथ 48 हाथियों का दल मौजूद
ग्रामीणों की मांग है कि वन्य जीवों के कारण हो रहे नुकसान के लिए मुआवजा राशि बढ़ाई जाए। जानकारी के अनुसार, एक साथ 48 हाथियों का दल मौजूद है, जिनकी चिंघाड़ आसपास के गांवों में सुनाई दे रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह हाथियों का दल बड़काबहरा गांव के पास के जंगलों और खेतों में घूम रहा है।