Advertisment

Korba CG News: शरीर में थे चोट के निशान, पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की मौत के बाद टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Korba CG News: शरीर में थे चोट के निशान, पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की मौत के बाद टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

author-image
Sanjeet Kumar
Korba CG News: शरीर में थे चोट के निशान, पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की मौत के बाद टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

   हाइलाइट्स

  • आदतन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा
  • पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की हुई मौत
  • पीएम के दौरान शरीर पर नजर आई चोट
Advertisment

Korba CG News: छत्‍तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आरोपी की पुलिस कस्‍टडी में मौत हो गई। आरोपी 14 आपराधिक मामलों में लिप्‍त आदतन बदमाश है। आरोपी सूरज हथठेल की शनिवार को पुलिस कस्‍टडी में मौत हुई है।

वह हत्‍या के प्रयास में फरार चल रहा था। आरोपी के पोस्‍टमार्टम (Korba CG News) किया गया। इस दौरान उसके शरीर में चोट के निशान नजर आने की बात सामने आई है। पुलिस कस्‍टडी में आरोपी की मौत के बाद बड़ा एक्‍शन हुआ है। इस एक्‍शन में टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

   आदतन अपराधी था मृतक

जानकारी मिली है कि 14 आपराधिक मामलों में लिप्त आदतन बदमाश सूरज हथठेल को पुलिस ने अरेस्‍ट किया था। वह हत्या (Korba CG News) के प्रयास के मामले में फरार था।

Advertisment

इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाए। इस मामले में दर्री थाना प्रभारी समेत एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

   देर रात आरोपी को पकड़ा था

जानकारी के अनुसार घंटाघर क्षेत्र में तीन सप्ताह पहले तीन लोगों पर जानलेवा किया था। इसके बाद आरोपी सूरज फरार चल रहा था। सूरज के खिलाफ पहले में 14 से ज्‍यादा गंभीर मामले दर्ज थे।

आरोपी ने फरारी के दौरान ही बुधवार को पाली में स्कूटी लूट ली थी। शुक्रवार की रात वह पुलिस की पकड़ (Korba CG News) में आया। उसे देर रात 1.40 बजे दर्री पुलिस की टीम ने पकड़ा। दर्री पुलिस टीम ने उसे एक अन्य मामले में सिविल लाइन थाना लाकर हैंडओवर कर दिया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, जगदलपुर के कई हिस्से डूबे, गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा

   पीएम की वीडियोग्राफी की

आरोपी की हालत ठीक नहीं होने पर पुलिस उसे सुबह 5.17 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Korba CG News) घोषित कर दिया। इसके बाद सीनियर मजिस्ट्रेट राहुल शर्मा के सामने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के 3 डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। पीएम के दौरान वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान टीम को मृतक के शरीर पर टीम को चोट का निशान नजर आया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें