Advertisment

Korba Big Accident: तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी, मच गई चीख-पुकार, 7 की निगली जान

आज सोमवार को रायपुर से रेणुकूट जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिस बड़े हादसे में 7 यात्रियों की मौत होने के साथ 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

author-image
Bansal News
Korba Big Accident: तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी, मच गई चीख-पुकार, 7 की निगली जान

छत्तीसगढ़।Korba Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को रायपुर से रेणुकूट जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिस बड़े हादसे में 7 यात्रियों की मौत होने के साथ 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद इलाके में मची चीख पुकार सुन लोगों ने देखा और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा आज सोमवार तड़के 4 बजे का बताया जा रहा है जहां पर रॉयल्स ट्रांसपोर्ट की लग्जरी बस स्लीपर कोच देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि तड़के करीब 4 बजे बस कोरबा के पौड़ी उपरेड़ा में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंची थी कि मड़ई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। एक तरफ से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान लोग गहरी नींद में थे। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों में सीतापुर के घोंसू पंडरीपानी निवासी उषा लकड़ा (43) पत्नी अनिल कुमार लकड़ा, उनका 5 साल का बेटा रिलायंस लकड़ा, सीतापुर के चिड़ापारा निवासी अजय वरदान (40) और मैनपाट हाईस्कूल में टीचर सरगुजा के लुंड्रा निवासी रोहित सिंह (30) की पहचान की गई है।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

आपको बताते चलें कि, सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया जा रहा है। इस दौरान एक और बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं SP संतोष सिंह ने बताया कि हादसे में कुल 3 लोग घायल हैं। जिसमें से एक सामान्य रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

Chhattisgarh Chhattisgarh road accident big road accident in Chhattisgarh bus rammed into a standing trailer vehicle korba district bus accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें