/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Korba-Ajgar-Snake-छग-कोरबा-के-गोडमा-गांव-में-विशालकाय-अजगर-सांप.jpg)
कोरबा से प्रमोद शेंदे की रिपोर्ट। Korba Ajgar Snake: छत्तीसगढ़ में सांपों की कई प्रजातियों के लिए पहचाने जाने वाले कोरबा जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली और सुकून भरी खबर समाने आई है। दरअसल, यहां गोडमा गांव के ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर सांप के लिए बंधक लिया।
रौंगटे हो गए खड़े
जैसे ही ग्रामीणों ने घर के पास विशालकाय अजगर सांप के लिए देखा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों ने खबराहट भर गई। फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अजगर सांप के लिए एक बड़े प्लास्टिक के टब से ढंक दिया और इसकी जानकारी सर्पमित्र जितेंद्र सारथी को दी।
सुकून भरी खबर इसीलिए
छग के गोडमा गांव में विशालकाय अजगर सांप होने की जानकारी जैसे ही सर्पमित्र जितेंद्र सारथी के लिए लगी तो वे मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें सुकून भरी खबर मिली कि भले ही ग्रामीण विशालकाय अजगर सांप को देखकर डर गए, लेकिन उन्होंने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
[caption id="attachment_228888" align="alignnone" width="859"]
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने गोडमा गांव पहुंचकर सावधानीपूर्वक विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू किया।[/caption]
विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने गोडमा गांव पहुंचकर सावधानीपूर्वक विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू किया। ग्रामीणों ने इस विशालकाय अजगर सांप के देखकर कितनी दहशत थी यह रेस्क्यू के दौरान देखने को मिला। जैसे ही सांप ने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद ग्रामीणों और बच्चों की चीख निकल गई।
यह भी पढ़ें- Korba News: किंग कोबरा और सांपों के लिए 87 किमी. फोरलेन सड़क पर बनेगा रास्ता
यह ग्रामीणों की जागरुकता दर्शाता है
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने बताया कि गोडमा गांव के एक घर के आंगन में विशालकाय अजगर सांप होने की जनकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। यह ग्रामीणों की जागरुकता दर्शाता है कि वह सांपों के प्रति कितने संवेदशील हैं। ग्रामीण चाहते तो अजगर को मार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
[caption id="attachment_228889" align="alignnone" width="859"]
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने गोडमा गांव पहुंचकर सावधानीपूर्वक विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू किया।[/caption]
वापस भी आ सकता था अजगर
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी के मुताबिक घर के आंगन में विशालकाय अजगर सांप पास के ही जंगल से पहुंच गया था, जिसे देखकर बच्चे घबरा गए थे। ग्रामीण अजगर के लिए जंगल की ओर भी भगा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा इसीलिए नहीं किया क्योंकि वह फिर वापस भी आ सकता था।
यह भी पढ़ें-
University Result: क्यों नहीं बढ़ रहा यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं का औसत परिणाम?
New Invention: वैज्ञानिकों का कमाल, मोबाइल को ही बना दिया थर्मामीटर
Richest Cricketer: कमाई के मामले में कोहली ने धोनी और सचिन को छोड़ा पीछे, जानिए कोहली की नेट वर्थ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें