Koo Layoffs: सोशल मीडिया ट्वीटर के टक्कर में उतरे भारत के ट्वीटर यानि कू (KOO) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है जहां पर कंपनी ने 30 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकाला है। जिसका कारण कंपनी ने बढ़ते घाटे और फंडिंग की कमी को बताया है।
जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
यहां पर खबरों की माने तो, सामने आई रिपोर्ट कहती है कि, वैसे तो भारत ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू को उतारा था लेकिन अब माना जा रहा है कि, कू के साथ अभी करीब 260 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जहां पर यह आकंड़ा छंटनी के बाद सामने आया है। यहां पर कंपनी का कहना है कि, ग्लोबल तौर पर ग्लोबल सेंटिमेंट अभी ग्रोथ से ज्यादा एफिशिएंसी पर फोकस्ड है और कंपनियों को अपना इकोनॉमिक्स सही साबित करने के लिए काम करने की जरूरत है। बता दें कि, यह कंपनी एक स्टार्टअप के तौर पर सामने आई है।
जाने क्या मार्केट में आया देसी ट्वीटर
आपको बताते चलें कि, कू की कहानी की शुरूआत ट्विटर और भारतीय प्राधिकरणों के बीच बढ़ी तनातनी के चलते सामने आया है जिस दौरान ट्वीटर के विकल्प के तौर पर कू को कई सरकारी अधिकारियों, क्रिकेट स्टारों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रयोग करना शुरू किया। जहां पर इससे कू के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी थी। इस घरेलू सोशल मीडिया कंपनी को टाइगर ग्लोबल जैसे इन्वेस्टर्स का भी समर्थन हासिल है।