Advertisment

CG Election 2023: कोलता समाज ने रायगढ़ से की टिकट दावेदारी, नुआखाई त्योहार पर हुआ मिलन समारोह

कोलता समाज रायगढ़ विधानसभा से दावेदारी की है कोलता समाज ने नुआखाई त्योहार के उपलक्ष्य में मिलन समारोह पुसौर क्षेत्र में आयोजित किया।

author-image
Agnesh Parashar
CG Election 2023: कोलता समाज ने रायगढ़ से की टिकट दावेदारी, नुआखाई त्योहार पर हुआ मिलन समारोह

रायगढ़। कोलता समाज रायगढ़ विधानसभा से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों से टिकट की मांग कर रहा है।  नुआखाई त्योहार के उपलक्ष्य मेंकोलता समाज ने मिलन समारोह का आयोजन पुसौर क्षेत्र में कराया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Advertisment

नई कार्यकारणी ने ली शपथ

इस कार्यक्रम में कोलता समाज की नई कार्यकारणी ने शपथ भी ली। कहा जा रहा है इस कार्यक्रम के बहाने कोलता समाज ने एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया है। ओडिशा सीमा से लगे रायगढ़ विधानसभा में कोलता समाज सहित ओड़िशा लोग बहुसंख्यक हैं।

जो पार्टी टिकट देगी उसी का करेंगे समर्थन: कोलता समाज

यही वजह है कि कोलता समाज आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिकट की दावेदारी कर रहा है। रायगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा से रथु गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता दावेदारी कर रही हैं तो वहीं कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता ने टिकट की मांग की है। कोलता समाज का कहना है कि जिस पार्टी से भी टिकट मिलेगी उसी पार्टी का समर्थन हमारा पूरा समाज उसका करेगा।

रायगढ़ में कोलता समाज की है बहुसंख्यक आबादी

दरअसल, रायगढ़ विधानसभा में कोलता समाज व उड़िया भाषी वोटरों की संख्या लगभग 50 हजार हैं। विधानसभा में यह लोग जिस ओर भी मुड़ जाते हैं, उसी पार्टी की जीत होती है बड़ी संख्या में होने की वजह से ये समाज रायगढ़ विधानसभा को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।

Advertisment

publive-image

जिस भी पार्टी को रायगढ़ की सीट फतेह करनी होती है वह इस समाज के समर्थन जरुर मांगता है। अब इस समाज चुनाव में अपनी भूमिका समझ आ गई है इसलिए यह सीधे तौर पर टिकट की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम के जरिए दिखाया शक्ति प्रर्दशन

बता दें कि हर साल नई फसल आने पर कोलता समाज नुआखाई त्योहार भी मनाता है। इस त्योहार में समाज के सभी एक लोग एकजुट होते हैं। अब इस कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर से इस कोलता  समाज के एकत्रित हुए और इस बार विधानसभा टिकट की दावेदारी भी कर डाली।

समाज के नए अध्यक्ष ने कही ये बात

नई कार्यकारणी के नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष रथू गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि रायगढ़ विधानसभा में कोलता समाज की बहुलता को देखते हुए समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस जिससे भी समाज के व्यक्ति को टिकट मिलती है पूरा समाज उसका सहयोग करेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग 2024 जारी, जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे नंबर पर

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान

Advertisment

Places to Visit in Delhi: अगर दिल्ली में हैं तो जरूर घूमें ये 4 मंदिर, नहीं करेगा वापस आने का मन, देखें तस्वीरें

Viral Video: मुंबई मेट्रो में बुजुर्ग का पुशअप वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

रायगढ़ न्यूज,छग न्यूज, छग चुनाव 2023, कोलता समाज रायगढ़, नुआखाई त्योहार, Raigarh News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Kolta Samaj Raigarh, Nuakhai Festival

chhattisgarh news raigarh news Chhattisgarh Election 2023 रायगढ़ न्यूज छग चुनाव 2023 छग न्‍यूज Kolta Samaj Raigarh Nuakhai Festival कोलता समाज रायगढ़ नुआखाई त्योहार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें