PBKS VS KKR: आईपीएल 2023 में सोमवार, 8 मई की शाम पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ। सीजन के 53वें मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से रौंद दिया। ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने धवन (57) और अंत मे शाहरूख खान (21) की बदौलत बोर्ड पर 179 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने कप्तान नीतीश राणा (51) और आखिरी में रसल (42) की बदौलत 5 विकेट से मुकाबला अपने अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें… Kerala: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, जांच शुरू
कप्तान शिखर धवन ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत खराब रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले पंजाब के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कप्तान शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 47 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था।
आखिर में हरप्रीत ब्रार (17) और शाहरूख खान (21) की पारियों की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में बोर्ड पर 179 रन टांग दिए। कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं, हरषीत राणा ने 2 शिकार किए।
नीतीश राणा ने जमाया अर्धशतक
180 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए जेसन रॉय और नीतीश राणा ने एक बार अच्छा प्रदर्शन किया। रॉय ने 24 गेंदों में 8 चौको की मदद से 38 रन बनाए, वहीं कप्तान नीतीश राणा ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए एक बार फिर पचासा जड़ा। राणा ने 38 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।
यह भी पढ़ें… West Bengal: ममता सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर लगाया बैन, बीजेपी ने किया विरोध
वहीं आखिर में फिनिशिंग रोल में एक बार फिर रिंकू सिंह और रसल नजर आए। रसल ने महज 23 गेंदों में 42 रन ठोक डाले, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कोलकाता को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी। क्रीज पर खड़े रिंकू सिंह ने चौका मारकर KKR को 5 विकेट से जीत दिला दी। रिंकू ने 2 चौको और 1 छक्के की मदद से 10 गेंदों में 21 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा राहुल चहर ने 2 विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ चुकी है। कोलकाता ने कुल खेले 11 मैचों में 5 में जीत दर्ज की। वहीं, पंजाब किंग्स अंक तालिका में सांतवें नंबर पर खिसक गया है।