/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Doctors-strike-in-India.webp)
Doctors strike in India
Doctors strike in India: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Doctors strike in India) में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। बंगाल पुलिस ने महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822853196705853901
महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में आज (12 अगस्त सोमवार को) देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सभी सरकारी हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है।
इलेक्टिव सर्जरी और लैब बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज (12 अगस्त) शाम 6 बजे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। मुंबई के सभी हॉस्पिटल में OPD सेवाएं जारी रहेंगी। डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलेक्टिव सर्जरी और लैब में सारा कामकाज बंद रहेगा।
राजधानी दिल्ली के हॉस्पिटल (Doctors strike in India) में भी हड़ताल का असर रहेगा। कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की।
बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी महिला ड्रॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर गुस्से की आग कोलकाता से लेकर दिल्ली और मुंबई समेत पूरे देश में फैस चुकी है। इसी की वजह से डॉक्टरों के संगठन ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है।
पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं डॉक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर पुलिस की जांच से असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वह एक आरोपी की गिरफ्तारी करके किसी बड़ी साजिश को दबाने की कोशिश कर रही है। डॉक्टर इस मामले में सीबीआई जांच के साथ-साथ इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
इस मामले को फैलता देख बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। साथ ही इस चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की एट टीम को गठित कर बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों का दौरा किया जाए।
आरोपी शराब पीते देखी अश्लील वीडियो
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील वीडियो देखने का आदी था। साथ ही आरोपी को हॉस्पिटल में बिना किसी के रोक-टोक के आने-जाने की इजाजत मिली हुई थी। यहीं कारण था की आरोपी पर किसी ने ऐसा शक नहीं किया था।
वह घटना वाली रात को भी अस्पताल (Doctors strike in India) के अंदर कई बार आया और गया था। वह शुक्रवार की रात करीब 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया था। वह शराब पीते हुए अश्लील फिल्म देख रहा था। इसके बाद वह सुबह करीब 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया था।
इसके उसे करीब 4:45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकलते हुए देखा गया था। पुलिस ने पाया कि आरोपी ने घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी। बता दें कि पुलिस ने जब उसे उसके घर से गिरफ्तार किया तब वह पूरी तरह से नशे की हालात में था और आरोपी विकृत मानसिकता का व्यक्ति था। बता दें कि आरोपी का फोन अश्लील वीडियो से भरा हुआ था।
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में भीषण हादसा, तेज रफ्तार लॉरी ने मारी कार को टक्कर, पांच छात्रों की मौत
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, Baba Siddhnath मंदिर में अचानक मची भगदड़; 7 लोगों की मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें