/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Nabanna-March-in-Kolkata.webp)
Nabanna March in Kolkata
Nabanna March in Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8-9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में आज मंगलवार 27 अगस्त को छात्र और मजदूर संगठन नबन्ना मार्च कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सभी मंत्री और अफसर बैठते हैं। पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच नबन्ना अभिजान रैली कर रहे हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1828334709103042801
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का चल रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1828339113386483833
BJP ने लगाया आरोप
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि 4 छात्र कार्यकर्ता लापता हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें हत्या की साजिश और हत्या के प्रयास के केस में गिरफ्तार किया है।
हालांकि अभी तक पश्चिम बंगाल पुलिस ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि लापता होने का आरोप झूठा है। पुलिस का कहना है कि चारों मंगलवार के नबन्ना अभिजान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की साजिश रचने की योजना बना रहे थे।
सीएम हाऊस की बढ़ाई गई सुरक्षा
नबन्ना रैली निकालने वाले छात्र संगठन ने CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग लगातार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर बने CM हाउस की सुरक्षा बेहद बढ़ा दी है। ममता का यह बंगला नबन्ना सचिवालय से मात्र 6 किमी दूर है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/image-21-1-300x168.png)
पुलिस ने किया हावड़ा ब्रिज बंद
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोलकाता पुलिस ने हावड़ा ब्रिज को बंद कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं। इस ब्रिज के बंद हो जाने से ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ-साथ आम जन को बेहद पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों को सचिवालय की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। इन्हें पुलिस लोहे की दीवार बना कर रोके हुए है।
6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
आपको बता दें कि नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं।
इसी के साथ महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं। नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाकर तैयार किया गया है। आज पूरे दिन पुलिस कंट्रोल रूम से कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) मीराज खालिद सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- रत्नागिरी में 19 साल की ट्रेनी नर्स को नशीला पानी पिलाकर ऑटो ड्राइवर ने किया रेप, सड़कों पर उतरे लोग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें