Advertisment

Kolkata Rape Murder Case: CBI कराएगी आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट, खुल सकते हैं बड़े राज; पूछे जाएंगे ये सवाल!

Kolkata Rape-Murder Case: सीबीआई आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी, इस टेस्ट से कई बड़े राज खुल सकते हैं।

author-image
aman sharma
Kolkata Rape Murder Case

Kolkata Rape Murder Case

Kolkata Rape-Murder Case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा। सीबीआई की सीएफएसएल (CFSL) टीम टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है। इस टेस्ट की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि संजय रॉय की मानसिक स्थिति कैसी है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी के मोबाइल फोन में बहुत सारी आपत्तिजनक वीडियोज मिली थीं। यही वजह है कि सीबीआई आरोपी की मानसिक स्थिति का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी संजय रॉय के फोन में आपत्तिजनक कंटेंट मिला था। साथ ही वह शराब का आदी भी था। वहीं, सीबीआई ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले तो आरोपी ने किसी अन्य घटना को अंजाम दिया हैया नहीं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाग संजय रॉय के कई बड़े राज से पर्दा उठ सकता है।

क्या होता है साइकोलॉजिकल टेस्ट

बता दें कि किसी व्यक्ति के मानसिक, भावनात्मक और व्यवहार संबंधि गुणों की जांच करने के लिए साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट की सहायता से व्यक्तित्व, बुद्धि रुचियां, अभिवृत्तियां और अन्य मनोवैज्ञानिक हालातों के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस टेस्ट को अस्पष्ट उत्तेजनाओं प्रतिक्रिया देने के लिए कहा जाता है।

Advertisment

बता दें कि इस टेस्ट में लेयर्ड वॉइस एनालिसिस भी की जाती है कि ताकि यह पता लगाया जा सके कि कही आरोपी झूठ तो नहीं बोल रहा है। इस टेस्ट में संदिग्ध की आवाजा से सच या झूठ का पता लगाया जा सकता है।

पूछे जा सकते हैं ये सवाल
  • तुम्हारा नाम क्या है?
  • तुम क्या करते हो?
  • तुम्हारे परिवार में कौन कौन है?
  • तुम्हारे पास कितने मोबाइल फोन है? उनके नंबर बताओ?
  • अपने दोस्तों के नाम बताओ।
  • तुम्हारी किसी से कोई दुश्मनी है? अगर है तो क्यों है? उनके सब के नाम बताओ।
  • तुम ने घटना के दिन क्या क्या किया था? और कहां-कहां गए थे घटना के पहले।
  • किस किस से मुलाकात की थी?
  • वारदात की रात क्या तुमने शराब पी थी और कितनी शराब पी थी।
  • क्या तुम नशे के आदी हो।
  • वारदात की रात तुम ने अस्पताल में क्या किया? और किस-किस से मिले थे?
  • तुम सेमीनार हॉल क्यो गए थे?
  • पीड़िता को तुमने पर कहां देखा था?
  • क्या तुम्हारी पीड़िता से कोई बात हुई थी?
  • क्या तुम्हे डर नही लगा उसकी हत्या करते समय?
  • घटना को अंजाम देने के बाद तुम कहां गए थे?
  • घटना के बाद तुम ने किस-किस को फोन किया था? क्या तुम ने किसी को इस वारदात के बारे में बताया था।
  • तुम्हारे फोन से आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, तुमको ये लत कब से है?

ये भी पढ़ें- झारखंड में मामा का खेला: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे पूर्व सीएम चंपई सोरेन! 6 MLA के साथ दिल्ली रवाना

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्या अस्पताल में की जाती थी मानव अंग तस्करी: ट्रेनी डॉक्टर करने वाली थी कुछ बड़ा खुलासा! 23 साल पहले मर्डर से जुड़े तार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें