IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल (IPL) के इस सीजन में दूसरी बार हार का स्वाद चखा दिया। केकेआर ने 98 रन से जीत हासिल की। इसके साथ KKR टेबल टॉपर बन गई है। कोलकाता के 16 पॉइंट्स हो गए हैं। एक मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं दिन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया।
High-Fives in the @KKRiders camp 🙌
With that they move to the 🔝 of the Points Table with 16 points 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/CgxfC5H2pD#TATAIPL | #LSGvKKR pic.twitter.com/0dUMJLasNQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
137 रन पर ढेर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के 236 रन के टारगेट के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स 16.1 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मार्कस स्टॉयनिस ने बनाए। कप्तान केएल राहुल 25 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। आंद्रे रसेल ने 2 और स्टार्क-नरेन ने 1-1 विकेट लिया।
सुनील नरेन की शानदार बल्लेबाजी
लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसे सुनील नरेन ने गलत साबित कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए। उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए। नरेन मैन ऑफ द मैच रहे। सॉल्ट और अंगकृष ने 32-32 रन की पारी खेली। रमनदीप ने 25 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट नवीन उल हक ने लिए। बिश्नोई, युद्धवीर और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत कर ली हैं। CSK पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। चेन्नई के 12 पॉइंट्स हैं। चेन्नई ने पंजाब किंग्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया।
रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच
Deposited 💥
Ravindra Jadeja getting some vital runs in pursuit of a strong finish 👊
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/7PCs74psi9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
चेन्नई ने पंजाब को 168 रन का टारगेट दिया था, लेकिन पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 26 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली, इसके बाद 3 विकेट चटकाए। उन्हें दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।