/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/Kolkata-Knight-Riders-beat-Chennai-Super-Kings-by-8-wickets.webp)
हाइलाइट्स
कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
चेन्नई की लगातार 5वीं हार
धोनी की कप्तानी में भी हारी CSK
IPL 2025 kkr beat csk: चेन्नई सुपर किंग्स IPL में लगातार 5वां मैच हार गई। धोनी की कप्तानी का जादू भी नहीं चला। कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSK को 8 विकेट से हराया। सुनील नरेन मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 3 विकेट लिए और 44 रन बनाए।
https://twitter.com/IPL/status/1910741937981960240
पहली बार चेपॉक में 103 रन पर ढेर हुई CSK
https://twitter.com/IPL/status/1910714200596291765
IPL के इतिहास में चेन्नई पहली बार अपने घर चेपॉक में 103 रन पर ढेर हुई है। ये CSK का चेपॉक में सबसे कम स्कोर है। नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस मैच में फ्लॉप रहे। उन्होंने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया। CSK के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 31 रन शिवम दुबे ने बनाए। KKR के लिए सुनील नरेन से सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
कोलकाता ने आसानी से जीता मैच
https://twitter.com/IPL/status/1910737463175254323
चेन्नई सुपर किंग्स के 104 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 59 गेंद बाकी रहते 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन की जोड़ी ने KKR को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए उन्होंने 46 रन की पार्टनरशिप की। डिकॉक 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। वहीं सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। कप्तान रहाणे ने 20 रन बनाए। रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर CSK
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/ipl-2025-points-table-233x300.webp)
चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं हार के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK एक IPL सीजन में लगातार 5 मैच हारी है।
ऑरेंज कैप पूरन और पर्पल कैप नूर अहमद के पास
IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन लखनऊ के निकोलस पूरन ने बनाए हैं। उन्होंने 5 मैच में 288 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 6 मैच में उनके नाम 12 विकेट हैं।
इन खिलाड़ियों को चुन लिया तो ड्रीम11 में होंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/LSG-vs-GT-Dream11-Prediction.webp)
LSG vs GT Dream11 Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और पॉइंट्स टेबल के ऊपरी हिस्से में बनी हुई हैं, जिससे इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें