कोलकाता। शहर स्थित एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई जहां पेंट, थिनर और अन्य संबंधित सामग्री का भंडार था। अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और पड़ोस की होजरी की फैक्टरी में भी आग फैल गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता हवाईअड्डे के पास कयखली इलाके में स्थित गोदाम से धुआं उठता देखा जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पानी की कमी की वजह से आग बुझाने में समस्या आई, लेकिन बाद में नजदीक के तालाब से पानी लाने के लिए पांच पंप लगाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है लेकिन उसकी विस्तृत जानकारी अबतक नहीं है।
दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी दी गई है लेकिन अबतक हमारे पास उसकी कोई सूचना नहीं है।’’हालात की निगरानी कर रहे अग्नि और आपात सेवा के मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी मौके पर पहुचं गए हैं , ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि दमकल विभाग के कर्मी स्थिति को संभाला लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दमकल की 18 गाड़ियां सुबह से आग बुझाने में लगी हैं, जो सटी होजरी की फैक्टरी तक फैल गई है। आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए काम चल रहा है।’’ बोस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।