Advertisment

Kolkata Fire: पेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Kolkata Fire: पेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद Kolkata Fire: Huge fire breaks out in paint godown, 18 fire tenders at the spot

author-image
Bansal News
Pune Fire News: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 13-14 गाड़ियां..

कोलकाता। शहर स्थित एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई जहां पेंट, थिनर और अन्य संबंधित सामग्री का भंडार था। अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और पड़ोस की होजरी की फैक्टरी में भी आग फैल गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता हवाईअड्डे के पास कयखली इलाके में स्थित गोदाम से धुआं उठता देखा जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पानी की कमी की वजह से आग बुझाने में समस्या आई, लेकिन बाद में नजदीक के तालाब से पानी लाने के लिए पांच पंप लगाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है लेकिन उसकी विस्तृत जानकारी अबतक नहीं है।

Advertisment

दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी दी गई है लेकिन अबतक हमारे पास उसकी कोई सूचना नहीं है।’’हालात की निगरानी कर रहे अग्नि और आपात सेवा के मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी मौके पर पहुचं गए हैं , ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि दमकल विभाग के कर्मी स्थिति को संभाला लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दमकल की 18 गाड़ियां सुबह से आग बुझाने में लगी हैं, जो सटी होजरी की फैक्टरी तक फैल गई है। आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए काम चल रहा है।’’ बोस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Kolkata kolkata news Kolkata police Kolkata fire factory aint factory fire pachor asian paints berger paints fire cables and wires factory cesc kolkata chemical factory fire fire in nashik factory fire in paint factory fire in shalimar paint factory haryana factory fire havells alwar factory kanpur paint house fire mandhana paint factory fire nerolac paints paint factory paint factory fire paint factory fire kanpur paints shalimar paint factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें