/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-Doctor-Rape-Murder.webp)
Kolkata Doctor Rape Murder RG Kar CBI team reached the house of former principal of Kar Hospital Sandeep Ghosh Hindi news
Kolkata Doctor Rape Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल एवं अस्पताल (Kolkata Doctor Rape Murder) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, इस बीच अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम आज कोलकाता में छापे की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1827548966495408275
कुल 15 स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही हैं। आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Kolkata Doctor Rape Murder) के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में संदीप घोष से पूछताछ की है। वहीं, सीबीआई की दूसरी टीम आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर देबाशीश सोम के घर पहुंची है।
फोरेंसिक डॉक्टर देबाशीश के घर भी छापा
बता दें कि सीबीआई ने संदीप घोष के घर के अलावा एक टीम ने आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर देबाशीश सोम के घर भी पहुंची है। देबाशीश को सोम को संदीप घोष का बेहद करीबी माना जाता है। देबाशीश का घर कोलकाता के केष्टोपुर में है। आरजी कर अस्पताल में लग रहे हैं भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। खास बात यह है कि शनिवार को ही इस मामले में भी सीबीआई ने संदीप घोष के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है।
सुबह-सुबह पहुंची सीबीआई की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के यहां सीबीआई ने सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंची थी। सीबीआई की टीम देर तक सीबीआई की टीम संदीप घोष के दरवाजे पर खड़ी रही थी। सुबह 8 बजे संदीप घोष का दरवाजा खोला गया। आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक विभाग में कार्यरत देबाशीश सोम के बेलाघाट स्थित घर पर भी सीबीआई छापे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, हावड़ा डिस्ट्रिक्ट के हटगाचा में भी पूर्व सुप्रिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और मेडिकल सप्लायर बिपलब सिंह के यहां सीबीआई का छापा पड़ा है।
कुल 15 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में आरोपी संदीप घोष, अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर देबाशीश और कई कनेक्टेड लोगों के यहां पर छापे की कार्रवाई कर रही है। जहां छापे गए हैं उनमें अस्पताल से जुड़े फर्म्स भी शामिल हैं। कुल मिलाकर करीब 15 पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम छापे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Israel vs Lebanon War: हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले, PM नेतन्याहू ने बुलाई आपातकालीन बैठक
ये भी पढ़ें- Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शाह का तीसरा दिन, NCB ऑफिस का उद्घाटन कर सहकारिता की लेंगे बैठक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें