Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर (Kolkata Doctor Rape Case) के साथ रेप और बेहरमी से हत्या की घटना के बाद से पूरा देश आक्रोशित हैं।
घटना सामने आने के बाद देशभर के सरकारी और निजी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब इसमें भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरजी कर अस्पताल पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आरजी कर हॉस्पिटल में मानव अंगों की तस्करी की जाती है। उन्होंने साफ कहा कि यहां पर ट्रांसप्लांट होने वाले अंगों को भी इधर से उधर करने का रैकेट चलाया जाता है।
इन सब रैकेटों की जांच होनी चाहिए। साथ ही मुझे लगता है कि इस अस्पताल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हॉस्पिटल के डॉक्टरों से बात करेंगे तो पता चलेगा कि वहां बहुत सारे रैकेटों को चलाया जा रहा है।
यहां चल रहे हैं बहुत सारे रैकेट
भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर ने आगे कहा कि आरजी कर अस्पताल में बहुत कुछ चलाया जा रहा है। इस अस्पताल का इतिहास उठाकर देखेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि यहां पर क्या-क्या होता है। यहां किसी ने आत्महत्या कर ली थी।
वहीं, कोई यहां की बिल्डिंग से कूद गया था। इन सब मामलों में भी संदीप घोष का नाम ही सामने आया था। आरजी कर में बहुर सारा रैकेट चलता है। यहां पर अंग तस्करी का भी रैकेट चलाया जाता है।
अस्पताल में बेटियां नहीं सुरक्षित- भाजपा सांसद
महिला ट्रेनी डॉक्टर से पहले बलात्कार और फिर बेरहमी से हत्या मामले में जांच को लेकर भाजपा पूर्व सांसद का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन के ऊपर कोई भरोसा नहीं है। ममता बनर्जी खुद ही खुद की सरकार का विरोध कर रही है। यह लोग क्या चाहते हैं?
ये लोग सबूतों को खत्म की कोशिश कर रहे हैं। जांच को भी दबाने का प्रयास उनकी ओर से किया जा रहा है। ममता बनर्जी मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही हैं, जो कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: पीएम मोदी के हाथ में स्कूली छात्राओं ने बांधी खास राखी, देश को दिया बेहद प्यारा संदेश; देखें वीडियो