Advertisment

Kolaras BMO: कट्टा दिखाया और ड्रेसर बोला क्यों नहीं दे रहे सैलरी, बीएमओ ने कहा- गैरहाजिर रहने पर रोका वेतन, सस्पेंड किया

MP Shivpuri Kolaras Block Medical Officer (BMO) CCTV Video Footage: शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ड्रेसर ने हाफ पेंट में दबा रखा कट्टा निकाला और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को धमकाने लगा।

author-image
sanjay warude
Kolaras BMO

Kolaras BMO

MP Shivpuri Kolaras Block Medical Officer (BMO) CCTV Video Footage: शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ड्रेसर ने हाफ पेंट में दबा रखा कट्टा निकाला और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को धमकाने लगा। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर ड्रेसर को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

Advertisment

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, कट्टा दिखाने वाला ड्रेसर मनीष नाजगढ़ है, वह लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह लगातार गैरहाजिर चल रहा था। जिसके बाद उसका कुछ महीने का वेतन रोक दिया गया था। हालांकि, अगस्त-सितंबर की सैलरी उसे जारी कर दी थी, लेकिन फिर भी तीन महीने का वेतन रोककर रखा था। जिसको लेकर पहले भी ड्रेसर इसकी मांग कर चुका है।

[caption id="attachment_915893" align="alignnone" width="1205"]Shivpuri BMO शिवपुरी जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर मनीष नाजगढ़ ने बीएमओ डॉ. संजय राठौर को कट्टा दिखाया और धमकाने लगा।[/caption]

केबिन में घुसा और बीएमओ को धमकाया

घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की है। हालांकि, इसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है। ड्रेसर मनीष नाजगढ़ कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर बीएमओ कार्यालय पहुंचा और बीएमओ डॉ. संजय राठौर के केबिन में घुस आया। और सैलरी न देने पर कट्टा दिखाकर धमकाने लगा।

Advertisment

अस्पताल परिसर में कट्टा लेकर घुमता रहा

बीएमओ डॉ. संजय राठौर के मुताबिक, ड्रेसर मनीष ने उनके सामने ही कट्टा लोड किया और वेतन रोकने को लेकर धमकी दी। करीब आधे घंटे तक वह अस्पताल परिसर में हथियार लहराता रहा, जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा। उसकी यह हरकत कार्यलय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लगातार ड्यूटी से चल रहा था गैरहाजिर

सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिभर के मुताबिक, लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ड्रेसर ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर था, जिस वजह से उसका वेतन रोका गया था। हाल ही में उसे अगस्त और सितंबर की सैलरी दी गई है। करीब तीन महीने की सैलरी रोकी गई थी। गंभीर घटना के बाद उसे निलंबित किया है। उसे खानियाधाना स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध किया गया है।

पिछले साल शराब पीते वीडियो पर निलंबित

बीएमओ डॉ. संजय राठौर की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने मनीष नाजगढ़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिभर ने बताया कि इस गंभीर घटना के बाद मनीष नाजगढ़ को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। पिछले साल भी ड्यूटी पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर उसे निलंबित किया था।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा के एक और मासूम ने दम तोड़ा, अब तक 26 की मौत

Cough Syrup Tragedy

Madhya Pradesh Chhindwara Coldrif Cough Syrup Death Toll Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र की एक और बच्ची को जहरीले कफ सिरप की वजह से अपनी जान गंवाना पड़ी है। जिसके बाद अब तक कुल 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news madhya pradesh shivpuri MP news kolaras Kolaras BMO Video Block Medical Officer MP Shivpuri Kolaras Block Medical Officer (BMO) CCTV Video Footage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें