भोपाल : भोपाल के कोलार तिराहे में रविवार पाइप लाइन फूट गई। इससे पानी का फव्वारा फूट पड़ा। पानी के प्रेशर की वजह से लोगों के घरों में पानी घूसना शुरू हो गया। पाइप लाइन फूटने से घरों में भी पानी घुस गया। करीब आधे घंटे तक सड़क पर ऐसे ही हालात रहे। इसे देखने के लिए गुजर रहे राहगीर रुक गए और मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाने लगे, हालांकि पाइप लाइन फूटने से रहवासियों के लिए यह आफत भी बन गया। लोगों के घर का सामान भीग गया। भोपाल के कोलार तिराहे में रविवार पाइप लाइन फूटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
Bhopal News: बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा को लगी एयर गन की गोली, लगा अब उठ नहीं पाऊंगी- अदीबा
Bhopal News: सोमवार को बीबीए की छात्रा को एयरगन का छर्रा लग गया। एक युवक एयरगन से कबूतर का शिकार...