Advertisment

Kolar Suicide Case : साइबर ठग ने युवती से ठगे 5 लाख रुपए, तनाव में आकर 6वीं मंजिल से कूदकर दी जान

author-image
Bansal News
Kolar Suicide Case : साइबर ठग ने युवती से ठगे 5 लाख रुपए, तनाव में आकर 6वीं मंजिल से कूदकर दी जान

भोपाल। राजधानी में एक युवती ने तनाव में आकर 6वीं मंजिल Kolar Suicide Case  से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती कोलार के सिंगापुर सिटी कवर्ड कैंपस रहती थी। शुरूआती जांच में पता चला कि युवती की मां ने उसकी शादी के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे। इन रुपयों को युवती ने ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर दिया था। कंपनी से जब पैसा वापस नहीं मिला, तो वह तनाव में आकर खुदकुशी कर ली।

Advertisment

[caption id="attachment_81204" align="alignnone" width="816"]kolar news today kolar news today[/caption]

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी दी कि सिंगापुर सिटी कैंपस में रहने वाली अदिति रघुवंशी (26) बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। रोजाना की तरह वह शनिवार सुबह वह छह मंजिला बिल्डिंग की छत पर वह घूमने गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं आई, तो भाई ने उसे तलाशना शुरू किया। इसी बीच, कैंपस के एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवती खून से लथपथ नीचे पड़ी है। जाकर देखा तो वह अदिति थी। उसे तत्काल जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

dead marriage committed suicide girl 5 lakh rupees Aditi Raghuvanshi cyber thug JK Hospital jumped from 6th floor jumping 6th floor Kolar girl Suicide Case kolar news Kolar police station in-charge Chandrakant Patel Kolar Suicide Kolar Suicide Case Kolar Suicide Case today Singapore City Campus Singapore City Covered Campus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें