/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kolar-road.jpg)
भोपाल। Kolar Six Lane Road कोलार रोड पर बनने वाली शहर के सबसे लंबी 15 किमी की 6 लेन का काम mp news अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। सबसे लंबी सीसी रोड के लिए अभी तक की 186 खंभे लगाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं इसमें से 8 किमी रोड का हिस्सा ऐसा है जिसका समतलीकरण का काम पूरा हो चुका है।
तीन पुलों का होना है निर्माण —
इस सीसी रोड में ढाई किमी पर विद्युतीकरण कार्य पूरी होने के सा​थ—साथ लाइन चालू कराने के अलावा तीन पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बनने वाले कजलीखेड़ा पुल निर्माण के लिए डायवर्सन कार्य का निर्माण कार्य भी मंगलवार को शुरू कर दिया गया है। इन सभी कार्यो का निरीक्षण करने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा कार्य स्थल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य बड़ी ही तेजी से किया जा रहा है।
10 करोड़ से केरवा नहर के समानांतर बन रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया. pic.twitter.com/yV7VZPOr0m
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 29, 2022
दोनों छोरों पर बनेगा फुटपाथ —
आपको बता दें इस रोड का निर्माण कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक किया जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए दोनों छोरों पर पेवर बेक बनाकर फुटपाथ निर्माण भी किया जाएगा। रोड के बीच में निर्धारित मापदंडों के अनुसार डिवाइडर भी बनेंगे। ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए जगह—जगह सिग्नल और पानी, गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां भी बनाई जा रही हैं। सड़क के नीचे फोन लाइन बिछाने के लिए अभी से खुदाई कर लाइनें बिछाई जा रही हैं। ताकि बार—बार रोड़ को खोदने से बचा जा सके।
ये मिलेगी सुविधा —
यह सड़क राजा भोज की नगरी भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सीसी रोड होगी जो न केवल कोलार की प्रगति के द्वार खोलेगी बल्कि भोपाल के विकास में भी चार चांद लगाएगी। यह रोड कोलार की 3.5 लाख आबादी के लिए उपयोगी होने के साथ ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले करीब 3-4 जिलों के लोगों के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस रोड की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाये जाएगें व मार्ग के बीच पड़ने वाले चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण के साथ आसपास की अतिरिक्त भूमि पर पार्किंग निर्माण कार्य कराया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें