Advertisment

Kolar Six Lane Road : आज विधायक और कलेक्टर लेंगे कोलार सिक्स लेन रोड की तैयारियों का जायजा

author-image
Preeti Dwivedi
Kolar Six Lane Road : आज विधायक और कलेक्टर लेंगे कोलार सिक्स लेन रोड की तैयारियों का जायजा

भोपाल। Kolar Six Lane Road भोपाल के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार में ‘कोलार तिराहे से गोल जोड़’ तक 222 करोड़ की लागत से बनने वाली सिक्स-लेन सीसी सड़क मार्ग cc road का आज गुरूवार 27 अक्टूबर को विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाष लवाड़िया सुबह 10:30 बजे निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें इस लेन का भूमिपूजन vidhayak rameshwar sharma 29 अक्टूबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। करेंगे।

Advertisment

ये मिलेगी सुविधा —
यह सड़क राजा भोज की नगरी भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सीसी रोड होगी जो न केवल कोलार की प्रगति के द्वार खोलेगी बल्कि भोपाल के विकास में भी चार चांद लगाएगी। यह रोड कोलार की 3.5 लाख आबादी ‌के लिए उपयोगी होने के साथ ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले करीब 3-4 जिलों के लोगों के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस रोड की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाये जाएगें व मार्ग के बीच पड़ने वाले चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण के साथ आसपास की अतिरिक्त भूमि पर पार्किंग निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Rameshwar Sharma news kolar news Kolar Six Lane Road vidhyak rameshwar sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें