Advertisment

Kolar Six Lane Road : 15 किमी लंबी सीसी रोड की मिलेगी सौगात, विधायक ने किया निरीक्षण, सीएम करेंगे भूमि पूजन

author-image
Preeti Dwivedi
Kolar Six Lane Road : 15 किमी लंबी सीसी रोड की मिलेगी सौगात, विधायक ने किया निरीक्षण, सीएम करेंगे भूमि पूजन

भोपाल।Kolar Six Lane Road शहर के कोलार में Bhopal News : बनने वाली भोपाल की सबसे बड़ी सिक्स लेन की तैयारियों को लेकर आज विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण कर जायजा लिया है। आपको बता दें 222 करोड़ से बनने वाले इस लेन का भूमिपूजन 29 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इसके उद्घाटन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार में बनने वाले इस लेन को लेकर कमियों पर नजर डाली।

Advertisment

कोलार चौराहे से गोल जोड़ तक बनने वाली इस सड़क को लेकर कहा जा रहा है कि ये भोपाल की सबसे लंबी सीसी रोड होगी। इस सड़क की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाया जाएगा। यह सड़क 222 करोड़ की बड़ी राशि से निर्मित होगी जिससे कोलार की ट्रेफिक समस्या में सुधार के साथ क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य —
आपको बता दें 29 अक्टूबर को भूमि पूजन Kolar Six Lane Road के साथ ही यहां सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रोड बनाने के लिए उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान मार्ग के बीच के चौक चौराहों के उचित प्रबंधन को लेकर चर्चा की। मौके पर SDM कार्यपालन यंत्री, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-20-at-12.32.11.mp4"][/video]

Advertisment
MP Breaking News bhopal news MP news Kolar Six Lane Road vishwash saran news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें