Advertisment

Koi Mil Gaya: कैसे इस फिल्म ने बदला था ऋतिक का करियर, जानिए एक्टर की ये खास बात

‘कोई मिल गया’ की रिलीज के 20 साल बाद ऋतिक ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उनके करियर को बदल दिया।

author-image
Bansal News
Koi Mil Gaya: कैसे इस फिल्म ने बदला था ऋतिक का करियर, जानिए एक्टर की ये खास बात

आठ अगस्त।  Koi Mil Gaya ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की थी लेकिन 'कोई मिल गया' में उन्होंने एक कलाकार के तौर पर खुद को साबित करने का प्रयास किया था।दूसरे ग्रह के एक मिलनसार प्राणी ‘एलियन’ पर केंद्रित ‘कोई मिल गया’ की रिलीज के 20 साल बाद ऋतिक ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उनके करियर को बदल दिया, जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे।

Advertisment

जाने क्या बोले ऋतिक रोशन

ऋतिक ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया ‘‘ जब मेरे पिताजी ने 'कोई मिल गया' का विचार साझा किया तो इसने मुझे तुरंत उत्साहित कर दिया। इसमें वे सभी तत्व थे जो मुझे एक अभिनेता के रूप में प्रेरित करते थे। जब मैंने पटकथा पढ़ी तो मुझे एक उद्देश्य की अनुभूति हुई, क्योंकि यह पटकथा ही एक स्टार थी, मैं नहीं।

मैंने तय किया कि मुझे खुद को कलाकार के तौर पर साबित करने का यह एक बेहतर मौका है, जिसे मैं नहीं गंवाउंगा।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों और वयस्कों के लिए समान रूप से लक्षित इस फिल्म ने भारतीय कहानीकारों को 'साइंस फिक्शन' की एक ऐसी शैली बताने की उम्मीद जगाई जो भारत में व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य थी।

https://twitter.com/i/status/1688569643231805440

रोहित के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म

अनुभवी फिल्म निर्माता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कोई मिल गया' उनके बेटे की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' बनाने के तीन साल बाद आठ अगस्त 2003 को रिलीज़ हुई थी।ऋतिक ने कहा 'कोई मिल गया' की पटकथा ने मुझे जीत लिया और इस फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला मैंने पूरे दिल से लिया था।

Advertisment

'कहो ना प्यार है' के बाद, मैंने सभी लोगों और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए खुद पर बहुत दबाव डाला था।’’ 'कोई मिल गया' रोहित मेहरा (ऋतिक) नामक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मानसिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है। उसकी दूसरे ग्रह से आये एक प्राणी ‘एलियन’ से मुलाकात होती है जो उसे शक्तियां देता है। इस प्राणी को रोहित और उसके साथी ‘जादू’ नाम देते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म

प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म में तत्कालीन बाल कलाकार हंसिका मोटवानी, ओंकार पुरोहित, जय चोकसी, मोहित मक्कड़ और प्रणीता बिश्नोई ने भी अभिनय किया था। ऋतिक (49) ने कहा कि फिल्म की सफलता टीम के प्रयास का परिणाम थी। ‘जादू’ बनाने के लिए राकेश रोशन ने ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों जेम्स कॉलनर और लारा डेनमैन की मदद ली और बाकी फिल्म में वीएफएक्स का न्यूनतम उपयोग भी किया गया।

'कोई मिल गया' को मिली सराहना ने राकेश रोशन और ऋतिक को 'क्रिश' (2006) और 'क्रिश 3' (2013) बनाने के लिए प्रेरित किया। ऋतिक ने कहा ‘‘हम इस फ्रेंचाइजी को जिम्मेदारी से आगे बढ़ा रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत की जा रही है कि फ्रेंचाइज़ी वैश्विक मानकों के अनुरूप हो।’’

Advertisment

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल

Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

Gadar: तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गद्दर का निधन, अपने क्रांतिकारी गीतों से हुए थे लोकप्रिय

Advertisment

‘The Archies’ New Poster: ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाले ये 7 कलाकार, सामने आया फिल्म से लुक

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने कैद की चंद्रमा की पहली झलक! इसरो ने जारी किया वीडियो, यहां देखे वीडियो

Koi mil gaya, koi mil gaya turns 20 years, hrithik roshan, hrithik roshan koi mil gaya, koi mil gaya to make a grand comeback on big scree, koi mil gaya directed by rakesh roshan,

hrithik Roshan hrithik roshan koi mil gaya Koi mil gaya koi mil gaya to make a grand comeback on big scree koi mil gaya turns 20 years koi mil gaya directed by rakesh roshan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें