/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ewfgbgtnbh.jpg)
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और फाइनल मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई। कोहली की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी बेकार गई। मेहमान टीम ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। मुकाबला चेन्नई के पी चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मिचेल मार्श (47 गेंद में 47 रन) और ट्रेविस हेड (31 गेंद में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कैरी (38) और स्टॉयनिस के बाद सीन एबॉट (26) और एश्टन एगर (17) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 22 रन जोड़ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 3-3 विकेट हासिल हुए। वहीं सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए।
270 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को गिल और रोहित ने अच्छी शुरूआत दी। लेकिन कप्तान रोहित 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित के बाद गिल भी 37 रन पर आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला। हालांकि रोहिल 32 रन के स्कोर पर चलते बने। दूसरे छोर पर कोहली डटे रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot-2023-03-22-223342.jpg)
कोहली अच्छे लय में दिख रहे थे। लेकिन अर्धशतक के बाद कोहली ने वार्नर को एक आसान से कैच थमा दिया। कोहली ने 72 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। जिसमें 2 चौके और 1 छक्कें शामिल थे। उनके आउट होने के बाद तो टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पहले पंड्या (40) फिर सूर्यकुमार पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा ने मैच जीताने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। जडेजा (18) के आउट होते ही भारत के जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई। भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से यह मुकाबला अपने नाम करने के साथ-साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें