Advertisment

Kohli Gambhir Fight Video: आपस में भिड़े कोहली और गंभीर ! मैदान से सामने आया वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर ही मैच के बाद कोहली और गंभीर भिड़ गए, दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

author-image
Bansal News
IPL 2023: मैदान में विराट और गंभीर को भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना

Kohli Gambhir Fight Video: खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच खेल गए मुकाबले में बड़ा वीडियो वायरल हुआ है जहां पर क्रिकेट के मैदान पर ही मैच के बाद कोहली और गंभीर भिड़ गए, दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Advertisment

सामने आया मैदान का वीडियो

आपको बताते चलें कि, मैच के दौरान तो कई बार कोहली गर्मजोशी में नजर आए है जहां पर मैच के बाद विराट कोहली और विराट कोहली के बीच काफी देर बड़ी बहस हुई है। इसे लेकर बीच-बचाव में सामने आए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पहुंचे जहां पर मामले को शांत कराया गया है। बता दें कि, इस फाइट से पहले भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस तरह की फाइट पहली बार नहीं हुई है. बल्कि इससे पहले भी जब गौतम गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तब भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर फाइट हुई थी। बता दें कि, बहस के दौरान मैदान पर गर्मी भरपूर देखने को मिली. फिर चाहे वो बैंगलोर का खेमा हो या फिर लखनऊ का हो।

[video width="540" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/tTp1rHVNnZ2vcVtN.mp4"][/video]

मैच में कैसा रहा प्रदर्शन

यहां पर आपको बताते चलें कि, मैच में बैंगलोर ने 18 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ की टीम 108 रन ही बना सकी और ये मुकाबला हार गई।

Advertisment

big breaking news sports news Kohli Gambhir Fight Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें