Advertisment

कोहली सीमित ओवर प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: उदाना

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

अबुधाबी, 15 जनवरी (भाषा) श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशुरू उदाना ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और भारत के कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया।

Advertisment

उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना।

अबुधाबी टी10 लीग के दूसरे सत्र में बंगला टाइगर्स के आइकॉन खिलाड़ी उदाना ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रविन्द्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी है।’’

उदाना ने कहा, ‘‘ अबुधाबी टी10 एक मनोरंजक टूर्नामेंट होगा। यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल लेकिन रोचक होता है। मैं बंगला टाइगर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’’

Advertisment

अबुधाबी टी10 लीग 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें