अबुधाबी, 15 जनवरी (भाषा) श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशुरू उदाना ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और भारत के कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया।
उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को इस प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना।
अबुधाबी टी10 लीग के दूसरे सत्र में बंगला टाइगर्स के आइकॉन खिलाड़ी उदाना ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मिशेल स्टार्क सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और रविन्द्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी है।’’
उदाना ने कहा, ‘‘ अबुधाबी टी10 एक मनोरंजक टूर्नामेंट होगा। यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल लेकिन रोचक होता है। मैं बंगला टाइगर्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’’
अबुधाबी टी10 लीग 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता