क्या ऑस्ट्रेलिया में कोहली-रोहित खेलेंगे अपने करियर की आखिरी सीरीज? BCCI ने बताई सच्चाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फ्यूचर के लिए काफी अहम होने वाली है। वहीं दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की चल रही अटकलों पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराम लगा दिया है। रोहित और विराट को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है, दोनों का वनडे में रिकॉर्ड शानदार हैं और दोनों खिलाड़ी हमारे लिए अहम हैं। इन दोनों की मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होंगे। और जहां तक उनकी आखिरी सीरीज़ होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है. हमें इन बातों में कभी नहीं पड़ना चाहिए. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे. यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ होगी, बिल्कुल गलत है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें