Advertisment

Kohefiza Bhopal Police Attack : आरक्षकों पर हमले का मामला,पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

राजधानी में गुरूवार की रात करीब 12 बजे दो आरक्षकों Kohefiza Bhopal Police Attack पर हमले का मामला सामने आया था। हमले के बाद कोहेफिजा पुलिस ने आज सुबह केस दर्ज कर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी थी। जहां पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

author-image
Bansal News
Kohefiza Bhopal Police Attack : आरक्षकों पर हमले का मामला,पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

भोपाल। राजधानी में गुरूवार की रात करीब 12 बजे दो आरक्षकों Kohefiza Bhopal Police Attack पर हमले का मामला सामने आया था। हमले के बाद कोहेफिजा पुलिस ने आज सुबह केस दर्ज कर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी थी। जहां पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

Advertisment

पुलिस ने जुलूस निकाला
पुलिस ने बदमाशों के मकान, गुमटी, दुकान को भी जमींदोज कर दिया। उधर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद आज शाम 5 बजे कोहेफिजा पुलिस ने जुलूस निकाला।

ICU में रखा गया
वहीं घायल पुलिसकर्मियों का हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों से मिलने आज सुबह DIG इरशाद वली और SP भी मिलने अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि ​विजय को अभी ICU में रखा गया है।

पीठ में चाकू घोंप दिया था
आप को बता दें कि कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक हवलदार पर नशे में धुत 6 बदमाशों ने गुरूवार रात में हमला कर दिया था। आरोपियों ने पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया था। कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे हेड कांस्टेबल विजय यादव हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे।

Advertisment

गाड़ी हटाने को कहा था
इसी दौरान वहां पर 6 बदमाश पहुंच गए। हेड कांस्टेबल विजय ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा। इसको लेकर आरोपियों पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने हेड कांस्टेबल को घेर लिया। उसके बाद उनमें से एक ने चाकू विजय की पीठ में घोंप दिया था।

Attack in bhopal news bhopal police miscreants police arrested bhopal police attack kohefiza police 5 miscreants Attack in bhopal Case of attack on constable Kohefiza Bhopal Police Kohefiza Bhopal Police Attack police arrested 5 miscreants Police took out procession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें