/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kofee-With-Karan-8.jpg)
Koffee with Karan 8 Episode 2: टेलीविजन पर बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर जहां पर अपने शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन को लेकर आए है वहीं पर इस शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। वहीं पर हाल ही में आए इस शो के प्रोमो वीडियो में कलाकार सनी देओल और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं।
बॉबी ने रेस 3 को लेकर किया ये खुलासा
कॉफी विद करण के 8वें सीजन में करण जौहर और सनी देओल की मौजूदगी में बॉबी देओल ने रेस 3 के दौरान का खुलासा किया है। बॉबी ने बताया कि,''सलमान और भाई सनी देओल की दोस्ती काफी अच्छी है, इतना ही नहीं हमारी फैमिली से भी उनका नाता काफी गहरा रहा है। हम दोनों एक दूसरे को मामू कहकर बुलाते हैं।
https://twitter.com/i/status/1718863392071438655
जब मेरे पास काम नहीं था तब उसने मुझसे कहा कि देख मामू जब मेरा टाइम खराब चल रहा था तब मैं तेरे भाई की पीठ पर चढ़ गया। उसके बाद मैं संजय दत्त की भी पीठ पर चढ़ा तो मैंने उसे बोला की मुझे भी अपनी पीठ पर चढ़ा ले।कुछ समय बाद सलमान का फोन आया और बोला कि मामू शर्ट उतारेगा, मैंने बोला मामू मैं सब कुछ करने को तैयार हूं और करूंगा। इस तरह से मुझे सलमान की रेस 3 में काम करने का मौका मिला।''
रणबीर के साथ दिखेगें बॉबी
आपको बताते चलें, सनी देओल के भाई बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म एनिमल में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, इसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वही सनी देओल गदर 2 में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
OnePlus Watch Launch: OnePlus Watch 2 इस साइट पर आई नजर, जानिए लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन
Winter Running Benefits: विंटर सीजन में बॉडी को वॉर्म अप करती है रनिंग, जानिए इस एक्सरसाइज के फायदें
MP News: दीपावली से पहले पुलिस का तोहफा, ढूंढ निकाले 22 लाख के 130 मोबाइल
Koffee with Karan 8,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें