Advertisment

Kochi Metro Rail Viral Video: कोच्चि मेट्रो रेल कर्मचारियों का ज़ोरदार डांस, आपने भी देखा क्या..!

जिसमें एक पुरुष और एक महिला को दशहरा फिल्म के एक गाने "मैनारू वेट्टी कट्टी" पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैं.

author-image
Lokesh Rajput
Kochi Metro Rail Viral Video: कोच्चि मेट्रो रेल कर्मचारियों का ज़ोरदार डांस, आपने भी देखा क्या..!

Kochi Metro Rail Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई रील्स वीडियो वायरल होते हैं. लोगों में रील्स बनाने का क्रेज भी काफी जोरों पर हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए की लोग सड़क पर, भड़ीभाड़ वाली जगहों पर, मेट्रो स्टेशनों पर भी रील्स बनाते ज़रूर मिल जायेंगे.

Advertisment

हाल ही में कोच्चि मेट्रो रेल का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. जिसमें दो कर्मचारियों को डांस करते हुए देखा गया है. ये वायरल वीडियो कोच्चि मेट्रो स्टाफ का है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला को दशहरा फिल्म के एक गाने "मैनारू वेट्टी कट्टी" पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैं.

वीडियो में ये दोनों एक रुकी हुई रेल से थिरकते हुए निकलते नजर आते हैं. फिर प्लेटफार्म पर आकर अपने जोरदार डांस स्टेप्स दिखाते हैं. ये वीडियो देखकर आपका भी मन डांस करने का जरूर कर सकता है. इस शानदार डांस वीडियो को कोच्चि मेट्रो रेल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया हैं.

देंखे वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cq9dohkqaqt/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment

कोच्चि मेट्रो कर्मचारियों का शानदार डांस

इस वायरल डांस वीडियो को अब तक करीब 31.9K व्यूज़ मिल चुके हैं. तो वहीं, वीडियो को 2,375 इंस्टाग्राम यूजर्स लाइक भी कर चुके है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कोच्चि मेट्रो ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा, "We Never Miss The Trend".

अब यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट के जरिये कई ज़ोरदार रिएक्शन भी दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, इस तरह की पोस्ट न करें, ये पब्लिक पेज है, अपने विचार बदलिए. तो वहीं कई यूजर ने दिल, फायर वाले इमोजी पोस्ट करके इस डांस को बढ़िया बताया है. यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें:

Viral Story: दूल्हा बनने से पहले ट्रेन के अंदर दोस्तों को दी प्री-वेडिंग पार्टी, खिलाएं कई शानदार व्यंजन

Advertisment

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Viral Video Dance Video Kochi Metro Rail Kochi Metro Rail Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें