कोच्चि। Kocchi Water Metro Service केरल सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल मेट्रो सेवा’ में महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा ने बुधवार को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। एक दिन पहले इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
कुदुम्बश्री ने दिया बड़ा बयान
केरल में महिला अधिकारिता के लिए काम कर रहे स्वयं सहायता समूह कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा कि उनके 18 सदस्य मेट्रो के ‘टिकटिंग सेक्शन’ में तथा 12 सदस्य ‘हाउसकीपिंग सेक्शन’ काम करने के लिए नियुक्त किए गए हैं। बयान के मुताबिक, वर्तमान समय में ‘जल मेट्रो सेवा’ में कुल 74 कर्मचारी कार्यरत हैं। कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा, ‘हाउसकीपिंग और टिकटिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों में से तीस महिला स्वयं सहायता समूह, कुदुम्बश्री से हैं… आवश्यकता पड़ने पर और महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा।
1998 में की थी मिशन की शुरूआत
कुदुम्बश्री मिशन की शुरुआत 1998 में केरल सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए की गई थी। मिशन के तहत महिलाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाते हैं।