/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Know-Your-Army.jpg)
Know Your Army:राजधानी में भारतीय सेना द्वारा 5 और 6 अक्टूबर को "नो योर आर्मी" मेला आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने साइंस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया और चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सभी तैयारियां समय पर पूरी करनी चाहिए, जबकि नगर निगम को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।
सेना के बारे में करीब से जानने का अवसर
यह आयोजन प्रदेश में एक अनोखी पहल है, जिससे आम जनता को सेना के बारे में नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए इसे देखने की व्यवस्था की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/media/2024-01/213.jpg)
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, कर्नल सुमित शर्मा, कर्नल मुत्तालिक, कर्नल राजेंद्र सिंह, और कर्नल अनुपम श्रीमाली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का करेंगे प्रदर्शन
इस मेले में भारतीय सेना के विभिन्न हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेंस गन्स शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें वे हवाई जहाज से पैरा जंप और स्लाइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे।

5 अक्टूबर की शाम को, सेना के बैंड्स द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Tantrik Siddhi: तांत्रिक ने सिद्धी पाने कब्र से निकाला महिला का शव, मंत्र पढ़ते ही ये क्या हुआ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें