Advertisment

रायपुर में लगेगा Know Your Army मेला: सेना के हथियारों और उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन, हवा में करतब दिखाएंगे जवान

Know Your Army: रायपुर में नो योर आर्मी मेले का होगा आयोजन: सेना के हथियारों और उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन, हवा में करतब दिखाएंगे जवान

author-image
Harsh Verma
Know-Your-Army

Know Your Army:राजधानी में भारतीय सेना द्वारा 5 और 6 अक्टूबर को "नो योर आर्मी" मेला आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने साइंस कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया और चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सभी तैयारियां समय पर पूरी करनी चाहिए, जबकि नगर निगम को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।

Advertisment
सेना के बारे में करीब से जानने का अवसर 

यह आयोजन प्रदेश में एक अनोखी पहल है, जिससे आम जनता को सेना के बारे में नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए इसे देखने की व्यवस्था की जाएगी।

नो योर आर्मी फेस्टिवल 2024 ने कराया सुरक्षा का एहसास, कमांडर लेफ्टिनेंट  जनरल ने कहा बदलाव के दौर में सेना, लोगों ने कही ये बात - Amrit Vichar

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, कर्नल सुमित शर्मा, कर्नल मुत्तालिक, कर्नल राजेंद्र सिंह, और कर्नल अनुपम श्रीमाली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का करेंगे प्रदर्शन

इस मेले में भारतीय सेना के विभिन्न हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेंस गन्स शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें वे हवाई जहाज से पैरा जंप और स्लाइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

Indian Special Forces :Para Commandos – GirlandWorld

5 अक्टूबर की शाम को, सेना के बैंड्स द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Tantrik Siddhi: तांत्रिक ने सिद्धी पाने कब्र से निकाला महिला का शव, मंत्र पढ़ते ही ये क्‍या हुआ?

यह भी पढ़ें: CG Pension to Victims of Naxalite: नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों को मिलेगी पेंशन, छत्तीसगढ़ सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें