Advertisment

BTR Jungle News: मादा बाघ शावक का मिला शव, जानिए क्यों चर्चाओं में है बीटीआर

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) इन दिनों बीटीआर चर्चाओं में है। सीसीबी-एसटीएफ पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

author-image
Bansal News
BTR Jungle News: मादा बाघ शावक का मिला शव, जानिए क्यों चर्चाओं में है बीटीआर

उमरिया। BTR Jungle News मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के मुख्य क्षेत्र में बाघ का एक शावक मृत पाया गया। मादा बाघ शावक का शव मिलने के बाद वन अमाल हरकत में आ गया है। इन दिनों बीटीआर चर्चाओं में है। दरअसल, यहां हाथी के अवशेष को जलाए जाने के मामला भी गर्माया हुआ है। सीसीबी और एसटीएफ की टीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। जानिए, क्या है पूरा मामला... BTR Jungle News

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP News: HUT आतंकी मामले में प्रोफेसर कमाल की तलाश तेज, गुजरात में लोकेशन की खबर

एक बाघ देखा गया है

बता दें कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के मुख्य क्षेत्र में बाघ का एक शावक मृत पाया गया। रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को जिस जगह पर बाघ का शावक मृत पाया गया, वहां एक बाघ देखा गया है। मृत शावक की उम्र करीब आठ से 10 महीने थी। BTR Jungle News

घटनास्थल की छानबीन की जा रही है

गुप्ता ने बताया कि शावक की गर्दन और पीठ पर हमले के कारण बने जख्म के निशान थे। उन्होंने कहा कि घावों से संकेत मिलता है कि वहां मौजूद बाघ ने शावक को मार डाला। अधिकारी ने बताया कि शावक के शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वनकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल की छानबीन की है। BTR Jungle News

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Maoist Naxal News: घुटने टेकने या मारे जाने के अलावा हिड़मा के पास कोई तीसरा विकल्प नहीं!

पोस्टमार्टम में खुलासा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गुरुवार को मृत मिले मादा बाघ शावक के शरीर पर दांत के चिह्न पाए गए हैं। पार्क प्रबंधन के अनुसार जानकारी मिलने पर जब टीम गोहड़ी के झोरझोरा कुड के पास पहुंची तो देखा कि वहां मादा बाघ शावक का शव पड़ा हुआ है। वहीं पास में ही एक नर बाघ के लिए भी देखा गया है। BTR Jungle News

शावक का शवदाह किया गया

आशंका जताई जा रही है कि इसी नर बाघ ने 8 से 10 माह के मादा बाध शावक को मार दिया है। हालांकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही फॉरेन्सिक सैंपल भी लिए हैं। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शावक का शवदाह किया गया है। BTR Jungle News

Advertisment

यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: 40 डिग्री का पारा बढ़ाएगा गर्मी का तापमान, जानिए IMD का अनुमान कैसा

हाथी के अवशेष जलाने का मामला गर्माया

बता दें कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। यहां सीसीबी और एसटीएफ की टीम पहुंचने पर स्थानीय वन अमला सकते में हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक हाथी के अवशेष के लिए जला दिया गया था, जिसका मामला अब गर्माया हुआ है। BTR Jungle News

छतवा पहुंचकर जांच की जा रही है

सीसीबी-एसटीएफ टीम टाइगर रिजर्व पहुंचकर हाथी के अवशेष जलाए जाने के मामले की जांच में जुटी हुई है। करीब चार माह पहले पनपथा बफर जोन में एक हाथी के अवशेष को जला दिया गया था, जिसकी जांच के लिए टीम को भेजा गया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ ही स्पेशल टॉस्क फोर्स टीम छतवा पहुंचकर जांच कर रही है। BTR Jungle News

Advertisment

यह भी पढ़ें- Goa Electric Bus:अब सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम प्रमोद सावंत ने दिखाई हरी झंडी

MP umaria body of the cub BTR BTR Jungle News BTR News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें