/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Who-is-Manu-Bhaker.webp)
Who is Manu Bhaker: भारत की बेटी और निशाने बाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार परफॉरमेंस करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. आज पूरे भारत को उन पर बहुत गर्व हो रहा है.
लेकिन निशानेबाज में मेडल जीतने वाली मनु भाकर का सफ़र इतना आसान नहीं था. ये मनु भाकर का दूसरा ओलिंपिक है, पिछली बार टोक्यो ओलिंपिक में उनकी पिस्टल ख़राब होने की वजह से वो मेडल नहीं ला पायीं थी.
जिस तरह मनु भाकर अपनी गेमिंग लाइफ में एक्टिव और पॉजिटिव रहती हैं. उसी तरह मनु अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी एक्टिव हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/GTkVjgaWQAAqivt.jpeg)
मनु भाकर पहले बॉक्सिंग करती थीं. उन्होंने स्कूल के टाइम में टेनिस, बैडमिंटन और बॉक्सिंग भी करती थीं. लेकिन मनु की आंख में बॉक्सिंग के दौरान चोट लगने की वजह से उन्होंने बॉक्सिंग छोड़ दी थी.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/manu-bhaker-3-419x559.jpeg)
मनु भाकर ने अपने शूटिंग करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र से कर दी थी और आज उनकी मेहनत और लगन से लगभग 12 साल बाद ओलंपिक में भारत को मेडल आया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/manu-bhaker2-1-419x559.jpeg)
रेसलर और बॉक्सर के लिए फेमस हरियाणा के झज्जर में जन्मी मनु भाकर की रूचि बचपन से ही खेल में थी. जिस वजह से उन्हें ‘थांग ता’ नामक मार्शल आर्ट में भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी मिला है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-28-180514-635x559.png)
मनु भाकर के पिता रम कृष्ण भाकर मर्चेंट नेवी में इंजिनियर हैं. मनु 14 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग, टेनिस, स्केटिंग सहित कई खेल में पार्टिसिपेट करते आई हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-07-28-181007.png)
मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/manu-bhaker-5-419x559.jpeg)
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें