Advertisment

जानिए कौन हैं ज्योति रात्रे, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड

जानिए कौन हैं ज्योति रात्रे, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्डKnow who is Jyoti Ratre, who has created a world record by conquering Europe's highest peak nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानिए कौन हैं ज्योति रात्रे, जिन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड

होशंगाबाद। हरदा जिले के ग्राम कुकरावाड़ की रहने वाली ज्योति रात्रे यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रस (5642 मीटर) को फतह करने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला पर्वतारोही बन गई हैं। राजधानी भोपाल के 360 डिग्री एक्सप्लोरर एडवेंचर क्लब की ओर से ज्योति का दल 2 जुलाई को 4 पर्वतारोहीयों के साथ मास्को रवाना हुआ था। दल से सभी सदस्यों ने माउंट एल्ब्रस को फहत किया है।

Advertisment

देव टिव्वा को भी कर चुकी हैं फतह

माउंट एल्ब्रस एक सुप्त ज्वालामुखी है जो कॉकस क्षेत्र की कॉकस पर्वत श्रंखृला में स्थित है। इसके दो पर्वत शिखर हैं। पूर्वी शिखर जो 5621 मीटर उंचा है। दूसरा पश्चिमी शिखर 5642 मीटर उंचा है। इसे ही ज्योति रात्रे और उनके साथियों ने फतह किया है। ज्योति इससे पहले भी कई पर्वतों को फतह कर चुकी हैं। इससे पूर्व में हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित 6001 मीटर उंचे 'देव टिव्वा' को भी फतह किया था।

मनुआभान टेकरी पर करती थी तैयारी

ज्‍योति रात्रे मध्‍यप्रदेश विघुत वितरण कंपनी के गोविन्‍दपुरा स्थित कंपनी मुख्‍यालय में कार्यरत महाप्रबंधक केके रात्रे की पत्‍नी हैं। फिलहाल वो राजधानी भोपाल में ही रहती हैं। लेकिन उनका पुश्तैनी घर हरदा जिले के कुकरावाड गांव में है। ज्योति रात्रे 52 साल से अधिक उम्र की हैं। इसके बावजुद उन्होंने कभी भी अपने जुनून को नहीं मरने दिया। इस अभियान की तैयारी के लिए वो शहर के मनुआभान टेकरी पर चढ़ाई किया करती थीं। उसकी इस सफलता के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, बहन ज्योति रात्रे जी ने भारत की सबसे अधिक आयु की महिला द्वारा यह खिताब हासिल करने का रिकार्ड बनाकर विश्व पटल पर हरदा, मध्यप्रदेश और भारत को गौरवान्वित किया है। बहुत–बहुत बधाई, आपके जज्बे को प्रणाम करता हूं।

kamal patel

bhopal bhopal news bhopal samachar bhopal weather bhopal city bhopal pincode covid care centre in bhopal lockdown in bhopal bhopal map jyoti ratre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें