BJP संगठन चुनाव: मध्यप्रदेश बीजेपी में अब नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. दरअसल मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही नियुक्त होने वाला है.
मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा की जगह कौन लेगा? ये सवाल (BJP Pradesh Adhyaksh) सबके मन में है. दरअसल बीजेपी की गाइडलाइन है कि, कोई भी व्यक्ति एक ही पद पर दो बार से ज्यादा नहीं रह सकता.
नए अध्यक्ष की दौड़ में कई ऐसे दिग्गज नेताओं के नाम है, जिसे पार्टी मौका दे सकती है.
तकनीकी रूप से वीडी को मिल सकता है एक और मौका
बीजेपी की अंदरूनी राजनीति के जानकारों के मुताबिक पार्टी के वर्तमान प्रदेश मुखिया वीडी शर्मा को एक कार्यकाल और मिल सकता है। चूंकि उनके पहले कार्यकाल की अवधि बढ़ाई गई थी, इस प्रकार तकनीकी रूप से अभी उनका एक कार्यकाल पूरा होना ही माना जाएगा।
पार्टी के संविधान के अनुसार किसी भी नेता को दो कार्यकाल पूरे करने का मौका मिल सकता है। इस लिहाज से वीडी शर्मा को अध्यक्ष के रूप में एक कार्यकाल और मिल सकता है।
21 अक्टूबर को दिल्ली में अहम बैठक
21 अक्टूबर यानी आज दिल्ली में बीजेपी की एक बड़ी बैठक है, इसमें सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों को भी बुलाया गया है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी.
खबरों की मानें तो फिलहाल पैनल में पांच नाम हैं. इनमें (BJP New Pradesh Adhyaksh) फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, भूपेंद्र सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
23 नवंबर के बाद हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
अंदरखानो की मानें तो इनके अलावा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी किसी चौंकाने वाले नाम का भी ऐलान कर सकती है. आपको बता दें कि वीडी शर्मा के कार्यकाल में बीजेपी ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप वीडी के कार्यकाल में ही मुमकिन हुआ है. बीजेपी के सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश ने इतिहास बनाया है.
ऐसे में बीजेपी किसी ऐसे दिग्गज नेता को पार्टी की कमान (BJP New Pradesh Adhyaksh) सौंपना चाहती है, जो वीडी की विरासत को आगे बढ़ा सके. राजनीतिक पंडिताों की मानें तो नया प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो सकता है जिसने RSS में लंबे समय तक काम किया हो, पार्टी सूत्रों की मानें तो 23 नवंबर के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
साल 2020 में बने थे प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: कलयुग के सत्यवान-सावित्री: करवा चौथ पर पति का पत्नी को अनोखा तोहफा, अपनी किडनी देकर पत्नी को दिया जीवनदान