IPL 2023 Playoffs: गुजरात टाइटंस के बाद धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। बीते शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब क्वालिफायर-1 में गुजरात और चेन्नई का आमना-सामना होगा।
यह भी पढ़ें… UP News: सरकार की सही नीयत व नीति के अभाव में करोड़ों गरीबों, शोषितों का जीवन बद से बदतर: मायावती
वहीं शनिवार खेले गए दूसरे मुकाबले में प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स। लखनऊ ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में रिंकू की पारी को फेरते हुए 1 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम का इंतजार है, जो आज खत्म हो जाएगा। आज दो मुकाबले खेले जाने वाले है।
मुंबई के लिए जीत जरूरी
रविवार, 21 मई को डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। अगर मुंबई को प्लेऑफ्स का टिकट चाहिए तो आज का मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी के भी मुंबई की तरह 14 अंक है, लेकिन उसका नेट रनरेट पॉजिटिव में है। आज जीते तो 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन क्वालिफाई करना बेंगलुरू की हार जीत पर निर्भर करेगा।
बेंगलुरू करेगी क्वालिफाई अगर…
रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। अगर आज चिन्नास्वामी में होने वाले मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की तो, प्लेऑफ्स के लिए बेंगलुरू को टिकट मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी का रन रेट ज्यादा है। यही वजह है कि अच्छे रन रेट और 16 अंकों के साथ बेंगलुरू प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं बताते चलें कि अगर हैदराबाद ने मुंबई को हरा दिया तो, बारिश के कारण मैच रद्द होने के बावजूद आरसीबी 15 अंकों के साथ क्वालिफाई कर लेगी।
यह भी पढ़ें… KKR VS LSG: रिंकू सिंह की पारी गई बेकार, लखनऊ ने 1 रन से मारी बाजी
प्लेऑफ्स की रेस में राजस्थान भी शामिल
वहीं बताते चलें कि अगर आज पहले मुकाबले में मुंबई की हार हो जाती है और दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू की हार हो जाती है तो राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ्स में क्वालिफाई कर सकती है। हालांकि, सारा मामला नेट रन रेट पर चला जाएगा।