Advertisment

जानिए कौन सा फोन यूज़ करते हैं पीएम मोदी और क्‍या है इसकी खासियत?

author-image
Bansal Digital Desk
जानिए कौन सा फोन यूज़ करते हैं पीएम मोदी और क्‍या है इसकी खासियत?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने अक्सर फोन इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं। खासकर सेल्फी मूमेंट्स। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर हमारे पीएम कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? कई लोग कहेंगे iphone और क्या? क्योंकि उन्हें अक्सर सेल्फी लेते वक्त iphone का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है।

Advertisment

किसी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते पीएम

हालांकि, पीएम इस फोन का इस्तेमाल केवल सेल्फी लेने के लिए ही करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी iphone या इस तरह के किसी दूसरे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसा उनकी सुरक्षा और उनके वैश्विक नेता होन के कारण किया जाता है। जिस फोन का इस्तेमाल पीएम सेल्फी के लिए करते हैं उस फोन में भी विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

पीएम इस फोन का करते हैं इस्तेमाल

ऐसे में अब सवाल उठता है कि पीएम मोदी फिर किसी से फोन पर बात कैसे करते हैं। क्योंकि कई बार उनका फोन पर बात करते हुए ऑडियो वायरल होता है। आपको बतादें कि पीएम मोदी के पास जो फोन है उसे स्पेशली डिजाइन किया जाता है। पीएम सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस फोन को खासकर पीएम और उनके जैसे VVIP लोगों के लिए डिजाइन किया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री से बाकी कोई भी बातचीत उनके प्रधान सचिव के जरिए होती है।

PM का फोन एनक्रिपर्टेड होता है

प्रधान सचिव का फोन भी विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है। जिसे नवरत्न पीएसयू, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है। ये एक एनक्रिप्टेड मोबाइल फोन होता है। इस फोन को न तो हैक कर सकते हैं और न ही ट्रैक। क्योंकि ये फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करते हैं। साथ ही, NTRO और DEITY जैसी एजेंसियों द्वारा इनकी नियमित निगरानी की जाती है।

Advertisment
News latest news Daily Trending News Daily Trending News Latest Video Daily Trending Video modi phone modi phone number pm modi biography pm modi ji ka bhashan pm modi ji ki news pm modi ji speech pm modi ka phone pm modi kaunsa phone use karte hai pm modi life details pm modi life history pm modi life story in hindi pm modi lifestyle pm narendra modi contact number pm narendra modi contact number and whatsapp number which phone use modi
Advertisment
चैनल से जुड़ें